ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News झारखंड चक्रधरपुरपैंसेजर बन कर चलेगी हावड़ा-अहमदाबाद व दुर्ग-राजेन्द्र नगर साउथ बिहार एक्सप्रेस

पैंसेजर बन कर चलेगी हावड़ा-अहमदाबाद व दुर्ग-राजेन्द्र नगर साउथ बिहार एक्सप्रेस

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर रेल मंडल के किरोड़मलनगर एवं रायगढ़ रेलवे स्टेशन के यार्ड के आधुनिकीकरण एवं चांपा-झारसुगुड़ा सेक्शन के बीच तीसरी रेल लाइन परियोजना को जोड़ने का कार्य 20 जून से 04...

पैंसेजर बन कर चलेगी हावड़ा-अहमदाबाद व दुर्ग-राजेन्द्र नगर साउथ बिहार एक्सप्रेस
हिन्दुस्तान टीम,चक्रधरपुरTue, 12 Jun 2018 06:24 PM
ऐप पर पढ़ें

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर रेल मंडल के किरोड़मलनगर एवं रायगढ़ रेलवे स्टेशन के यार्ड के आधुनिकीकरण एवं चांपा-झारसुगुड़ा सेक्शन के बीच तीसरी रेल लाइन परियोजना को जोड़ने का कार्य 20 जून से 04 जुलाई तक चलेगा। इस कारण चक्रधरपुर रेल मंडल से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनें प्रभावित होंगी।

इस दौरान 19 जून से तीन जुलाई तक 12834 हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस ट्रेन झारसुगुड़ा-रायगढ़ के बीच और 13287 दुर्ग-राजेन्द्रनगर साउथ बिहार एक्सप्रेस ट्रेन चाम्पा-झारसुगुड़ा के बीच पैसेंजर बनकर चलेंगी। इसके अलावा चक्रधरपुर रेल मंडल से होकर गुजरने वाली 12101 कुर्ला-हावड़ा ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस 23, 25, 26, 29 एवं 30 जून तथा 02 जुलाई को परिवर्तित मार्ग से रायपुर, लाखौली, टिटलागढ़ होते हुए झारसुगुड़ा पहुंचेगी।

इसी प्रकार 12102 हावड़ा-कुर्ला ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस ट्रेन 25, 27, 28 जून एवं 1, 2 और 3 जुलाई को झारसुगुड़ा, टिटलागढ़, लाखौली, रायपुर के रास्ते चलेगी। 12905 पोरबंदर-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन 24, 27, 28 जून एवं एक जुलाई को रायपुर, लाखौली, टिटलागढ़ संबलपुर होते झारसुगुड़ा पहुंचेगी। इसी प्रकार 12906 हावड़ा-पोरबंदर एक्सप्रेस ट्रेन 26, 29 एवं 30 जून तथा 3 जुलाई को झारसुगुड़ा, टिटलागढ़, लाखौली-रायपुर के रास्ते चलेगी। सभी ट्रेनें पहले झारसुगुड़ा, बिलासपुर-रायपुर के रास्ते चलती थीं। जबकि 18477 पुरी-हरिद्वार उत्कल एक्सप्रेस ट्रेन को 22 जून से 3 जुलाई तक टाटा-झारसुगुड़ा के बीच दो घंटे तक नियंत्रित किया जायेगा। वहीं 18478 हरिद्वार पुरी-उत्कल एक्सप्रेस ट्रेन को 22 जून से 3 जुलाई तक हरिद्वार से खुलने के बाद रायगढ़ के बीच दो घंटे तक नियंत्रित किया जायेगा। जबकि चक्रधरपुर रेल मंडल से होकर गुजरने वाली 07005 हैदराबाद रक्सौल स्पेशल ट्रेन 28 जून, 07006 रक्सौल-हैदराबाद स्पेशल ट्रेन एक जुलाई, 07007 सिकंदराबाद दरभंगा स्पेशल ट्रेन 23, 26 एवं 30 जून, 07008 दरभंगा-सिकंदराबाद स्पेशल 26, 29 जून एवं 3 जुलाई, 07009 सिकंदराबाद बरौनी 24 जून एवं एक जुलाई, 07010 बरौनी- सिकंदराबाद स्पेशल 27 जून एवं 4 जुलाई को रद्द रहेगी। जबकि 58113 टाटानगर बिलासपुर पैसेंजर 22 जून से 3 जुलाई तक झारसुगुड़ा-बिलासपुर के बीच रद्द रहेगी।

वहीं 58114 बिलासपुर-टाटानगर पैसेंजर ट्रेन 23 जून से 3 जुलाई तक बिलासपुर-झारसुगुड़ा के बीच रद्द रहेगी। वहीं 58111 टाटानगर-इतवारी पैसेंजर 23 जून से 4 जुलाई तक झारसुगुड़ा-इतवारी के बीच रद्द रहेगी। जबकि 58112 इतवारी-टाटानगर पैसेंजर 22 जून से 03 जुलाई तक इतवारी-झारसुगुड़ा के बीच रद्द रहेगी। इसके अलावा भी कई ट्रेनों को रद्द किया गया है। जबकि कई ट्रेनों को कम दूरी के लिए रद्द किया गया है।