फोटो गैलरी

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News गुजरातIndian Railway: यूपी बिहार से गुजरात आने जाने वाली कुछ ट्रेनों के बदले रूट, देख लें यह लिस्ट

Indian Railway: यूपी बिहार से गुजरात आने जाने वाली कुछ ट्रेनों के बदले रूट, देख लें यह लिस्ट

Indian Railways: यूपी बिहार से गुजरात आने जाने वाली कुछ ट्रेनों के माग में बदलाव किया गया है। पश्चिम मध्य रेलवे के भोपाल मंडल में नॉन इंटरलॉकिंग के काम के कारण ट्रेनों के मार्ग में बदलाव किया गया है।

Indian Railway: यूपी बिहार से गुजरात आने जाने वाली कुछ ट्रेनों के बदले रूट, देख लें यह लिस्ट
Krishna Singhवार्ता,अहमदाबादMon, 24 Apr 2023 11:11 PM
ऐप पर पढ़ें

यूपी बिहार से गुजरात आने जाने वाली कई ट्रेनों के रूट बदल गए हैं। रेलवे की ओर से साझा की गई जानकारी के मुताबिक, पश्चिम मध्य रेलवे के भोपाल मंडल में नॉन इंटरलॉकिंग के काम के कारण पश्चिम रेलवे में गुजरात के अहमदाबाद मंडल से चलने वाली कुछ ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेंगी। मंडल रेल प्रवक्ता ने सोमवार को बताया कि पश्चिम मध्य रेलवे के भोपाल मंडल के भोपाल-बीना सेक्शन में निशातपुरा यार्ड (फेस कक) के कमिश्निंग के संबंध में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण अहमदाबाद मंडल से चलने वाली कुछ ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेगी। इन ट्रेनों का विवरण निम्नानुसार है।

अहमदाबाद से 30 अप्रैल, दो और तीन मई को चलने वाली ट्रेन संख्या 19489 अहमदाबाद गोरखपुर एक्सप्रेस ट्रेन अपने निर्धारित मार्ग मक्सी - संत हिरदाराम नगर - निशातपुरा - बीना - बीना मालखेड़ी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया मक्सी - रुठियाई - गुना - महादेवखेड़ी के रास्ते चलेगी। यह ट्रेन बीना एवं संत हिरदाराम नगर नहीं जाएगी।

गोरखपुर से 29 और 30 अप्रैल एवं एक मई को चलने वाली ट्रेन संख्या 19490 गोरखपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस ट्रेन अपने निर्धारित मार्ग बीना मालखेड़ी - बीना - निशातपुरा - संत हिरदाराम नगर - मक्सी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया बीना मालखेड़ी - महादेवखेड़ी - गुना - रुठियाई - मक्सी के रास्ते चलेगी। यह ट्रेन संत हिरदाराम नगर एवं बीना नहीं जाएगी।

अहमदाबाद से 30 अप्रैल को चलने वाली ट्रेन संख्या 19421 अहमदाबाद पटना साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन अपने निर्धारित मार्ग मक्सी - संत हिरदाराम नगर - निशातपुरा - बीना - बीना मालखेड़ी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया मक्सी - रुठियाई - गुना - महादेवखेड़ी के रास्ते चलेगी। 

ट्रेन संख्या 19421 अहमदाबाद पटना साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन बीना, बेरछा, सुजालपुर, सीहोर और संत हिरदाराम नगर स्टेशनों पर नहीं जाएगी। दो मई को पटना से चलने वाली ट्रेन संख्या 19422 पटना - अहमदाबाद साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन अपने नर्धिारित मार्ग बीना मालखेड़ी - बीना - निशातपुरा - संत हिरदाराम नगर - मक्सी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया बीना मालखेड़ी - महादेवखेड़ी - गुना - रुठियाई - मक्सी के रास्ते चलेगी। यह ट्रेन बीना, संत हिरदाराम नगर, सीहोर, सुजालपुर एवं बेरछा स्टेशनों पर नहीं जाएगी।