फोटो गैलरी

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News क्रिकेटIND vs AUS: सुंदर-शार्दुल की जोरदार पारियों को विराट कोहली ने किया सलाम, इस अंदाज में की तारीफ

IND vs AUS: सुंदर-शार्दुल की जोरदार पारियों को विराट कोहली ने किया सलाम, इस अंदाज में की तारीफ

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बाॅर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज के चौथे और अंतिम टेस्ट मैच में तीसरा दिन दो युवा भारतीय गेंदबाजों के नाम रहा। शार्दुल ठाकुर और इस मैच में डेब्यू करने वाॅशिंगटन...

IND vs AUS: सुंदर-शार्दुल की जोरदार पारियों को विराट कोहली ने किया सलाम, इस अंदाज में की तारीफ
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीSun, 17 Jan 2021 02:46 PM
ऐप पर पढ़ें

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बाॅर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज के चौथे और अंतिम टेस्ट मैच में तीसरा दिन दो युवा भारतीय गेंदबाजों के नाम रहा। शार्दुल ठाकुर और इस मैच में डेब्यू करने वाॅशिंगटन सुंदर के अर्धशतकों की मदद से टीम इंडिया, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली पारी में 336 रन बनाने में सफल रही। टीम के नियमित कप्तान विराट कोहली ने भी दोनों खिलाड़ियों की जमकर सराहना की। 

LIVE AUSVIND 4th Test Day 3: तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया 21/0, 54 रनों की हुई बढ़त

मैच के तीसरे दिन चेतेश्वर पुजारा और कप्तान अजिंक्य रहाणे अच्छे स्टार्ट को बड़े स्कोर में बदल नहीं पाए। कप्तान के बाद मयंक अग्रवाल और ऋषभ पंत भी कोई बड़ा स्कोर बनाने में सफल नहीं हुए। एक समय जब ऐसा लग रहा था कि भारतीय टीम के लिए 200 का आंकड़ा पार करना भी मुश्किल होगा। तब मुश्किल घड़ी में शार्दुल ठाकुर और वाॅशिंगटन सुंदर की अर्धशतकीय पारी की मदद से टीम इंडिया ने पहली पारी में 336 रन बनाने में कामयाब रही। टीम के नियमित कप्तान विराट कोहली ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'शार्दुल और वाॅशिंगटन सुन्दर ने विश्वास से भरी एक शानदार पारी खेली। यही टेस्ट क्रिकेट की खूबी है।' 

IND vs AUS: वॉशिंगटन सुंदर ने अपने नाम किया खास रिकॉर्ड , 90 साल में ऑस्ट्रेलिया की धरती पर ऐसा करने वाले बने पहले बल्लेबाज

तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में बिना विकेट के नुकसान पर 21 रन बना लिए थे। क्रीज पर इस मार्कस हैरिस और डेविड वाॅर्नर मौजूद हैं। पहली पारी की बढ़त को मिला कर ऑस्ट्रेलिया की इस पारी में 54 रनों की बढ़त हो गई है। 

IND vs AUS: शार्दुल ठाकुर ने आते ही वर्ल्ड नंबर एक टेस्ट गेंदबाज पैट कमिंस की गेंद पर जड़ा चौका-छक्का, फैन्स ने शेयर किए मजेदार MEMES

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बाॅर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज इस समय 1-1 से बराबर है। सिडनी में खेला गया तीसरा मैच दोनों टीमों के बीच ड्राॅ रहा था। जो भी टीम ब्रिसबेन टेस्ट मैच जीतगी सीरीज पर उसका कब्जा होगा। 2018-19 में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को बाॅर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज में 2-1 से हराया था।