ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरस्पेशल ट्रेन 13 घंटे विलंब, सैकड़ों यात्रियों ने रद्द की यात्रा

स्पेशल ट्रेन 13 घंटे विलंब, सैकड़ों यात्रियों ने रद्द की यात्रा

दोपहर में पहुंची रात में आने वाली समस्तीपुर एलटीटी स्पेशल ट्रेन पिक सीजन...

स्पेशल ट्रेन 13 घंटे विलंब, सैकड़ों यात्रियों ने रद्द की यात्रा
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरSat, 13 May 2023 09:20 PM
ऐप पर पढ़ें

मुजफ्फरपुर, कार्यालय संवाददाता।

समस्तीपुर से मुंबई जाने वाली स्पेशल ट्रेन शनिवार को 13 घंटे विलंब से चली। ट्रेन अत्यधिक विलंब होने के कारण सैकड़ों यात्रियों को यात्रा रद्द करनी पड़ी। इससे यह ट्रेन मुजफ्फरपुर जंक्शन से खाली रवाना हुई। पिक सीजन में खाली चल रही ट्रेन को देखकर लोग हैरत में थे। ट्रेन के जनरल, स्लीपर के अलावा सभी एसी बोगियों की बर्थ व सीटें खाली थीं।

समस्तीपुर से मंबई के एलटीटी जाने वाली स्पेशल ट्रेन नंबर 01044 शुक्रवार को रात 11.20 बजे रवाना होती है। लेकिन, यह ट्रेन शुक्रवार की रात के बदले शनिवार की दोपहर 12 बजे समस्तीपुर से रवाना हुई। यह मुजफ्फरपुर जंक्शन से रात 12.25 के बदले दोपहर सवा एक बजे हाजीपुर के लिए रवाना हुई। विलंब से आने के बाद भी इस ट्रेन को मुजफ्फरपुर जंक्शन पर पांच मिनट के बदले 28 मिनट तक रोककर रखा गया। ट्रेन को अलग-अलग स्टेशनों पर अधिक देर तक रोकने जाने के कारण यात्री परेशान रहे। विलंब के संबंध में बताया गया कि डाउन साइड से यह ट्रेन समस्तीपुर जंक्शन पर 11 घंटे 47 मिनट विलंब से पहुंची थी। वहीं यह ट्रेन 11 मई को मुंबई के एलटीटी से पौने पांच घंटे विलंब से चली थी।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।