ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुर15 तक सभी रेल थाने की सीसीटीएनएस पर अपलोड होगी एफआईआर : रेल एसपी

15 तक सभी रेल थाने की सीसीटीएनएस पर अपलोड होगी एफआईआर : रेल एसपी

फोटो : - रेल एसपी ने कंबाइन बिल्डिंग स्थित कार्यालय में की अपराध गोष्ठी

15 तक सभी रेल थाने की सीसीटीएनएस पर अपलोड होगी एफआईआर : रेल एसपी
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरSat, 09 Dec 2023 01:45 AM
ऐप पर पढ़ें

मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता।
कंबाइन बिल्डिंग स्थित कार्यालय में मुजफ्फरपुर रेल एसपी डॉ. कुमार आशीष ने शुक्रवार को अपराध गोष्ठी में नवंबर में दर्ज केसों के साथ अक्टूबर के केसों के निष्पादन की प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने एक दर्जन बिंदुओं पर थानेदारों को निर्देश दिए। उन्होंने 15 दिसंबर तक सभी थानों में सीसीटीएनएस पर आनलाइन एफआईआर की प्रक्रिया शुरू करने को कहा। उन्होंने रेल जिले के टॉप-10 अपराधियों की सूची तैयार कर गिरफ्तारी सुनिश्नित करने का निर्देश दिया। रेल एसपी ने अपराध नियंत्रण में बेहतर उपलब्धि वाले थाने को बेस्ट थाना का पुरस्कार देने की भी घोषणा की। बैठक में सभी रेल डीएसपी, सर्किल इंस्पेक्टर, थानेदार और पीपी प्रभारी थे।

हफ्ते में दो बार पार्सल कार्यालय की करें जांच :

रेल एसपी ने रेल जिला मुजफ्फरपुर के सभी थानेदारों और पीपी प्रभारियों को आरपीएफ, स्टेशन प्रबंधक से सहयोग से रेलवे परिसर/पार्किग को अतिक्रमण मुक्त कराने को कहा है। सभी थाना/पीपी को रेलवे स्टेशन पर स्थित पार्सल कार्यालय में रखी वस्तुओं की हफ्ते में दो बार जांच का निर्देश दिया।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।