ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News बिहार मोतिहारीराज मोहम्मद की मौत की खबर से घर में कोहराम

राज मोहम्मद की मौत की खबर से घर में कोहराम

हरसिद्धि, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के घीउवाढ़ार पंचायत के लौकरिया वार्ड 10 निवासी...

राज मोहम्मद की मौत की खबर से घर में कोहराम
हिन्दुस्तान टीम,मोतिहारीSun, 04 Jun 2023 11:41 PM
ऐप पर पढ़ें

हरसिद्धि, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के घीउवाढ़ार पंचायत के लौकरिया वार्ड 10 निवासी अली हुसैन हवारी के 22 वर्षीय पुत्र राज मोहम्मद की कोरोमंडल ट्रेन हादसा में मौत हो गई है। मौत की खबर सुनते ही कोहराम मच गया है। गांव में मातमी सन्नाटा छा गया है। परिवार में घटना की सूचना मिलते ही सभी बदहवास स्थिति में हैं।

बताया जाता है कि राज मोहम्मद अपने परिवार का बड़ा पुत्र होने के नाते केरल में रहकर काम करता था। वह अपने एक साथी राजा सहनी घीउवाढ़ार निवासी के साथ कोरोमंडल एक्सप्रेस पकड़ कर केरल के लिए जा रहा था कि ओडिशा के बालासोर जिले में ट्रेन हादसा हो गया। जिसमें राज मोहम्मद की घटनास्थल पर ही मौत हो गई तथा राजा सहनी की तलाश जारी है। अभी तक राजा सहनी का कोई अता पता नहीं लग रहा है। राज मोहम्मद दो भाई हैं जिसमें वह बड़ा था। इसलिए परिवार के भरण-पोषण की जिम्मेदारी राज मोहम्मद के ऊपर ही थी। इसलिए राज मोहम्मद बहुत पहले से केरल में रहकर काम किया करता था। उसके छोटे भाई फिर मोहम्मद ने बताया कि भाई के शव को घर लाने के लिए प्रयास किया जा रहा है । वहीं माता और पिता दोनों के रोते रोते बुरा हाल हो चुका है। मृतक की माता का इलाज स्थानीय नर्सिंग होम में चल रहा है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।