ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News बिहार मधुबनीरुद्रपुर गांव में नौ दिवसीय श्रीमद् देवी भागवत महापुराण कथा आरंभ

रुद्रपुर गांव में नौ दिवसीय श्रीमद् देवी भागवत महापुराण कथा आरंभ

झंझारपुर। अंधराठाढ़ी प्रखण्ड के रुद्रपुर गांव में नौ दिवसीय श्रीमद देवी भागवत महापुराण का...

रुद्रपुर गांव में नौ दिवसीय श्रीमद् देवी भागवत महापुराण कथा आरंभ
हिन्दुस्तान टीम,मधुबनीFri, 05 Apr 2024 12:00 AM
ऐप पर पढ़ें

झंझारपुर।
अंधराठाढ़ी प्रखण्ड के रुद्रपुर गांव में नौ दिवसीय श्रीमद देवी भागवत महापुराण का आयोजन शुरू हुआ है। कथा पाठ शुरू होते ही रुद्रपुर सहित अगल बगल के गांव का माहौल भक्तिमय बन गया है। कथा वाचक आचार्य राघव झा महाराज भागवत महापुराण में देवी माँ की महिमा का मधुर बखान श्रद्धालुओ को मंत्र मुग्ध कर रहा है। उन्होंने कहा कि समस्त वेद पुराण एवं स्मृति ग्रन्थों का सार तत्व ही श्रीमद् देवी भागवत महापुराण है। कहा कि इस संसार में मानव दैहिक, दैविक और भौतिक एवं अध्यात्मिक तापों में तपता रहता है।बताया कि पाताल से महिषासुर नामक दैत्य पृथ्वी पर आकर ऋषि-मुनि, मानव एवं स्वर्ग में सभी देवताओं पर अत्याचार करने लगा तब सभी देवता एवं ब्रह्मा वष्णिु महेश अपने अपने अपने शरीर के अंश से एक-एक शक्ति प्रकट किया। शक्ति जगत जननी जगदंबा के रूप में अवतरित हुई। संध्या के समय कथा वाचन में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ लगी रहती है सुबह के समय पाठ का आयोजन किया जाता है कथा के मुख्य आयोजक नीलम चौधरी, विनय कुमार झा, किरण झा सहित पवन चौधरी, समीर चौधरी, आशुतोष आनंद, भास्कर आनंद,स्वप्निल, गौतम चौधरी और गौरव चौधरी सहित पूरे ग्रामीणों का भरपूर सहयोग मिल रहा है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।