Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडRam Charan Daughter Klin Kaara Face Reveal On Fathers Day Photos Goes Viral On Internet Upasana Kamineni

'फादर्स डे' पर राम चरण ने पहली बार दिखाया बेटी का चेहरा, पिता की गोद में खेलती मस्ती करती दिखी नन्ही परी

  • राम चरण और उपासना कामिनेनी कोनिडेला के घर शादी के 10 सालों बाद खुशियां आईं। उपासना ने जून 2023 में क्लिन कारा को जन्म दिया। बेटी के जन्म के बाद उनके परिवार में एक खुशियों का माहौल है।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानSun, 16 June 2024 02:58 PM
share Share

Ram Charan Daughter Klin Kaara Face Reveal: साउथ सुपरस्टार राम चरण आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। उनके चाहने वाले न सिर्फ साउथ बल्कि बॉलीवुड और अन्य इंडस्ट्री में भी मौजूद हैं। राम चरण ने अब तक के अपने करियर में कई हिट फिल्में दी हैं। कई फिल्में ऐसी भी हैं जिन्होंने हिन्दी बेल्ट में साउथ से ज्यादा कमाई की हैं। ऐसे में अब आज यान 'फादर्स डे 2024' के खास मौके पर राम चरण ने अपने फैंस को एक खास तोहफा देखकर सरप्राइज कर दिया। आज के खास दिन पर राम चरण ने अपनी बेटी का चेहरा रिवील कर दिया है। एक्टर की बेटी की झलक देख फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।

'फादर्स डे' पर राम चरण ने पहली बार दिखाया बेटी का चेहरा

'फादर्स डे 2024' का ये दिन राम चरण के लिए बेहद खास है। इस खास मौके पर राम चरण ने पहली बार अपनी बेटी क्लिन कारा की झलक दिखाई है। राम चरण की टीम के एक मेंबर ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में एक्टर बेटी क्लिन को गोद में उठाकर उसके साथ खेलते नजर आ रहे हैं। इस दौरान क्लिन ने रेड क्लर की फ्रॉक पहनी हुई है, जिसमें वो काफी क्यूट नजर आ रही है। वहीं, एक्टर रेड चेक शर्ट के साथ जींस में नजर आ रहे हैं। तस्वीर में बाप-बेटी की जोड़ी काफी क्यूट लग रही है

तस्वीर के साथ लिखा ये कैप्शन

राम चरण और क्लिन कारा की इस तस्वीर को शेयर करते हुए इसके साथ एक खास कैप्शन लिखा गया है। इसके साथ कैप्शन में लिखा-'हमें दिन की तस्वीर पहले ही मिल गई है #Fathersday @AlwaysRamCharan #KlinKaaraKonidela'। ये तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। इस फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। वहीं, राम चरण और उनकी बेटी क्लिन की क्यूट जोड़ी को देख कोई भी खुद को कमेंट करने से रोक नहीं पा रहा है।

Ram Charan

शादी के 10 साल हुई बेटी

बता दें कि राम चरण और उपासना कामिनेनी कोनिडेला के घर शादी के 10 सालों बाद खुशियां आईं। उपासना ने जून 2023 में क्लिन कारा को जन्म दिया। बेटी के जन्म के बाद उनके परिवार में एक खुशियों का माहौल है। उपासना के बेबी शावर और गोद भराई की कई तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हुई थीं। बता दें कि राम चरण और उपासना की जोड़ी को पावर कपल के तौर पर देखा जाता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें