ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News बिहारअवध असम एक्सप्रेस का परिचालन शुरु होने से राहत

अवध असम एक्सप्रेस का परिचालन शुरु होने से राहत

किशनगंज। करीब तीन माह से बंद पड़ी अवध असम एक्सप्रेस का परिचालन शुरु होने

अवध असम एक्सप्रेस का परिचालन शुरु होने से राहत
हिन्दुस्तान टीम,कोसीWed, 03 Mar 2021 04:43 AM
ऐप पर पढ़ें

किशनगंज। करीब तीन माह से बंद पड़ी अवध असम एक्सप्रेस का परिचालन शुरु होने से यात्रियों में राहत है। इस ट्रेन के चलने से पश्चिमबंगाल, बिहार, यूपी के अतिरिक्त पूर्वोत्तर राज्यों के लोगों को फायदा होगा। खासकर होली से पूर्व इसका परिचालन शुरु होने से यात्रियों को घर जाना आसान होगा। एन एफ रेलवे ने अवध असम के अलावे न्यू तिनसुकिया अमृतसर सप्ताहिक एक्सप्रेस का भी परिचालन शुरु किया है। हालांकि इस ट्रेन का स्टॉपेज किशनगंज में नहीं देने से यात्रियों में मायूसी है। एनएफ रेलवे के सीपीआरओ शुभानन चंद्रा ने बताया कि लंबी दूरी की दो स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन शुरु किया गया है। जिनमें 5909,5910 डिब्रुगढ़-लालगढ़-डिब्रुगढ़ एक्सप्रेस व 05933,05924 न्यू तिनसुकिया-अमृतसर -न्यू तिनसुकिया एक्सप्रेस शामिल है। ट्रेन नं. 5909 डिब्रुगढ़-लालगढ़ एक्सप्रेस डिब्रुगढ़ से प्रतिदिन 10.20 बजे प्रतिदिन रवाना होगी और चौथे दिन 4.10 बजे लालगढ़ जं. पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन सं. 5910 लालगढ़-डिब्रुगढ़ एक्सप्रेस लालगढ़ जं. से 19.50 बजे प्रतिदिन रवाना होगी और चौथे दिन 15.30 बजे डिब्रुगढ़ जं. पहुंचेगी। इस ट्रेन का स्टॉपेज दोनों तरफ से मरियानी जं., डिमापुर, डिफू, लामडिंग जं., होजाई, चापरमुख, जागीरोड, गुवाहाटी, रंगिया, न्यू बंगाईगांव, न्यू अलीपुरद्वार, न्यू कूचबिहार, धूपगड़ी, न्यू जलपाईगुड़ी, अलुआबाड़ी रोड, किशनगंज, दालखोला, बारसोई जं., कटिहार जं., नवगछिया, खगड़िया जं., बरौनी जं., समस्तीपुर जं., मुजफ्फरपुर जं., हाजीपुर जं., छपरा, सीवान, गोरखपुर, गोड़ा, लखनऊ, बरेली, मुरादाबाद, दिल्ली, नंग्लोई, रोहतक, भटिंडा और सूरतगढ़ रहेगा। ट्रेन नं. 05933 न्यू तिनसुकिया-अमृतसर एक्सप्रेस प्रत्येक बुधवार को न्यू तिनसुकिया से 9 बजे रवाना होगी और तीसरे दिन 21.00 बजे अमृतसर पहुंचेगी।