ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News बिहार कटिहारनये प्रमुख ने कार्यालय पहुंचकर लिया प्रभार

नये प्रमुख ने कार्यालय पहुंचकर लिया प्रभार

मनसाही, एक संवाददाता मनसाही के नवनिर्वाचित प्रखंड प्रमुख सुषमा देवी ने शुक्रवार को प्रखंड...

नये प्रमुख ने कार्यालय पहुंचकर लिया प्रभार
हिन्दुस्तान टीम,कटिहारSat, 02 Mar 2024 01:45 AM
ऐप पर पढ़ें

मनसाही, एक संवाददाता
मनसाही के नवनिर्वाचित प्रखंड प्रमुख सुषमा देवी ने शुक्रवार को प्रखंड मुख्यालय पहुंच कर अपने कार्यालय में योगदान दिया और विधिवत रूप से अपना काम शुरू किया है। इसके पूर्व नए प्रमुख का पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के अलावे राजनीतिक दल के नेताओं ने फूल गुच्छे देकर उनका स्वागत किया। नये प्रमुख ने अपने कार्यालय का फ़ीता काटकर उद्घाटन भी किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रखंड के लंबित विकास कार्य को समय के साथ पूरे करने को लेकर वे कटिबंध है और जो भी अधूरे कार्य हैं उन्हें पूरे किए जाएंगे। साथ ही पंचायत जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय स्थापित कर विकास कार्य को गति दी जाएगी। इस अवसर पर उन्होंने सभी से विकास कार्य के लिए सहयोग भी मांगा और उपस्थित लोगों के साथ बैठक भी की। इस दौरान मुखिया संघ के अध्यक्ष शंकर यादव, दीपनारायण पासवान, बबलू सोरेन, अवधेश यादव, जिला परिषद प्रतिनिधि खुर्शीद आजाद मुखिया प्रतिनिधि तजमुल हक,पसस नूतन देवी, मिथलेश सिंह, फुलेश्वर उरांव, जिला परिषद समाजसेवी गौतम सिंह आदि मौजूद थे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।