ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News बिहार कटिहाररेलवे ने शुरू किया स्वच्छ्ता अभियान

रेलवे ने शुरू किया स्वच्छ्ता अभियान

कटिहार में 15 सितंबर को पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के अधीन कटिहार रेल मंडल के द्वारा मंडल रेल प्रबंधक श्री चंद्र प्रकाश गुप्ता के नेतृत्व में स्वच्छता पखवारा का आज शुभारंभ हुआ। यह पखवारा अगले 2...

रेलवे ने  शुरू किया स्वच्छ्ता अभियान
हिन्दुस्तान टीम,कटिहारSat, 15 Sep 2018 05:50 PM
ऐप पर पढ़ें

कटिहार में 15 सितंबर को पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के अधीन कटिहार रेल मंडल के द्वारा मंडल रेल प्रबंधक श्री चंद्र प्रकाश गुप्ता के नेतृत्व में स्वच्छता पखवारा का आज शुभारंभ हुआ। यह पखवारा अगले 2 अक्टूबर तक जारी रहेगा । स्वच्छता पखवारा के प्रथम दिन मंडल रेल प्रबंधक सी पी गुप्ता के नेतृत्व में एक स्वच्छता रैली का आयोजन किया गया ,जो कटिहार मॉडल रेलवे स्टेशन से निकलकर कटिहार रेलवे हॉस्पिटल तक की यात्रा की गई । इस कार्यक्रम में रेलवे के तकरीबन सैकड़ों पदाधिकारी कर्मचारी एवं स्काउट गाइड के सदस्यों ने हिस्सा लिया । इस कार्यक्रम के तहत रेलवे कॉलोनी में विभिन्न स्थानों पर साफ सफाई का कार्य भी किया गया। कार्यक्रम के अंत में रेलवे स्काउट गाइड के नेतृत्व में एक नुक्कड़ नाटक स्वस्थ जीवन का भी मंचन किया गया नाटक को सजाने और संवारने का जिम्मा अभिषेक कुमार, सुनील मिश्रा, आलोक कुमार के नेतृत्व में किया गया। इस अवसर पर सभी लोगों ने स्वच्छता के प्रति जागरुक रहने को लेकर शपथ भी ली। इस अवसर पर रेलवे के कई आला अधिकारियों में एडीआरएम डीएल एल मीणा , सीएमएस डा एमके चौधरी सहित कई अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।