ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News बिहार जमुईजमुई के झाझा स्टेशन पर चारों के खिलाफ यात्रियों ने किया हंगामा

जमुई के झाझा स्टेशन पर चारों के खिलाफ यात्रियों ने किया हंगामा

अज्ञात बदमाशों ने डाउन हिमगिरी एक्सप्रेस में बुधवार को तीन रेलयात्रियों के कीमती सामान उड़ा लिये। इस घटना से गुस्साए यात्रियों ने ट्रेन के झाझा पहुंचने पर रेल थाना के सामने जमकर हंगामा...

जमुई के झाझा स्टेशन पर चारों के खिलाफ यात्रियों ने किया हंगामा
हिन्दुस्तान टीम,जमुईThu, 06 Sep 2018 12:45 AM
ऐप पर पढ़ें

अज्ञात बदमाशों ने डाउन हिमगिरी एक्सप्रेस में बुधवार को तीन रेलयात्रियों के कीमती सामान उड़ा लिये। इस घटना से गुस्साए यात्रियों ने ट्रेन के झाझा पहुंचने पर रेल थाना के सामने जमकर हंगामा किया। यहां तक कि ट्रेन के खुलने से यात्रियों ने चेन पुलिंग कर ट्रेन को भी रोके रखा। इस हंगामेबाजी की वजह से उक्त ट्रेन आधे घंटे से कुछ अधिक तक झाझा स्टेशन पर रुकी रही। सामान उड़ाने की घटना मोकामा स्टेशन की बताई जा रही है पर मोकामा के बाद अधिक देर का ठहराव झाझा में होने के कारण यात्रियों का गुस्सा झाझा में फूटा। ट्रेन के झाझा पहुंचते ही यात्रियों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। बताया जाता है कि उक्त ट्रेन बुधवार की सुबह पांच बजकर 35 मिनट पर झाझा पहुंची। पीड़ित रेल यात्री ने रेल थाने में सामान चोरी की प्राथमिकी दर्ज करायी। उक्त ट्रेन छह बजकर 07 मिनट पर खुली। पीड़ित यात्रियों ने बताया कि वे लोग ट्रेन की एस—7 बोगी में जम्मू तावी से कोलकाता के लिए बर्थ सं.33 से 38 पर सवार थे। बताते हैं कि इस बीच करीब पौने छह बजे ट्रेन के खुलने पर यात्रियों ने चेन पुलिंग कर उसे पुन: रोक दिया था। यात्रियों का कहना था कि मेनलाइन के मोकामा से लेकर जसीडीह तक के रेलखंड पर सफर करने वाले मुसाफिरों संग ऐसी घटनाएं आए दिन सामने आने के बावजूद मुसाफिरों की जानमाल की पुख्ता सुरक्षा को ले कोई कारगर उपाय नहीं किए गए हैं। घटना को लेकर प.बंगाल के मिदनापुर के उधममल थाना के सुताहाटा के रहने वाले बाबूराम मंडल ने आवेदन दिया है। रेल थाने में दिए आवेदन में उसकी टोली में शामिल कुल तीन यात्रियों के लगेज बदमाशों द्वारा उड़ा दिए जाने की बात बताई है। पीड़ितों में आवेदक के अलावा साउथ 24 परगना के उसती रामपुर के हरिदास मंडल एवं कोलकाता के बड़तल्ला वासी गोपाल जायसवाल बताये गए हैं। ट्रेन जब मोकामा स्टेशन पहुंची तो अज्ञात उचक्के उक्त तीनों यात्रियों की 3 अदद ट्रॉली बैग व एक साइड बैग लेकर मोकामा स्टेशन पर ही उतर गए थे। बकौल पीड़ित,उक्त बैगों में उनकी पांच कीमती मोबाइलों व छह हज़ार रूपये नकद तथा आधार व पेन कार्ड आदि के अलावा अन्य कई सामान भी थे। रेल थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि आवेदन को ज़ीरोजीरो नंबर के तहत एफआईआर दर्ज़ कर अग्रेतर कार्रवाई को इसे मोकामा रेल थाना को भेजा जा रहा है।