ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News बिहार गयापहाड़पुर स्टेशन पर जनशताब्दी व गया स्टेशन पर दुरंतों एक्सप्रेस का हो ठहराव

पहाड़पुर स्टेशन पर जनशताब्दी व गया स्टेशन पर दुरंतों एक्सप्रेस का हो ठहराव

गया-कोडरमा रेल सेक्शन के पहाड़पुर स्टेशन पर पटना-रांची जनशताब्दी एक्सप्रेस तथा गया जंक्शन पर दुरंतो एक्सप्रेस का ठहराव की मांग तेज हो गई...

पहाड़पुर स्टेशन पर जनशताब्दी व गया स्टेशन पर दुरंतों एक्सप्रेस का हो ठहराव
हिन्दुस्तान टीम,गयाSat, 08 Oct 2022 07:00 PM
ऐप पर पढ़ें

गया-कोडरमा रेल सेक्शन के पहाड़पुर स्टेशन पर पटना-रांची जनशताब्दी एक्सप्रेस तथा गया जंक्शन पर दुरंतो एक्सप्रेस का ठहराव की मांग तेज हो गई है। इस संबंध में ग्रैंडकार्ड पैसेंजर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डीके जैन ने रेल मंत्री को पत्र लिखा है। लिखे पत्र में बताया गया है कि गया-कोडरमा रेल सेक्शन का पहाड़पुर स्टेशन गया जिला क्षेत्र व धनबाद रेल मंडल के अधीन है। यहां गया, नवादा, नालंदा और हजारीबाग जिला क्षेत्र सहित चतरा जिला क्षेत्र के लोग आवाजाही के लिए निर्भर हैं। इस स्टेशन पर जनशताब्दी एक्सप्रेस का ठहराव किया जाना रेल ही और जनहित में काफी महत्वपूर्ण साबित होगा। पहाड़पुर स्टेशन पर जनशताब्दी एक्सप्रेस ठहराव को लेकर सांसद ने भी लोकसभा में आवाज उठाते हुए रेल मंत्री को अवगत कराया है। इसी तरह 12259/60 सियालदाह- बीकानेर दुरंतो एक्सप्रेस का स्टॉपेज धनबाद के बाद मुगलसराय में है। इसका स्टॉपेज गया जंक्शन में अवश्य होनी चाहिए।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।