ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News बिहार अररियाफारबिसगंज-खवासपुर रेलखंड संपर्क सर्वे की घोषणा का स्वागत

फारबिसगंज-खवासपुर रेलखंड संपर्क सर्वे की घोषणा का स्वागत

फारबिसगंज, एक संवाददाता सामरिक एवं राष्ट्रीय महत्व की निर्माणाधीन गलगलिया-अररिया नई रेल लाइन के...

फारबिसगंज-खवासपुर रेलखंड संपर्क सर्वे की घोषणा का स्वागत
हिन्दुस्तान टीम,अररियाThu, 25 Jan 2024 11:45 PM
ऐप पर पढ़ें

फारबिसगंज, एक संवाददाता
सामरिक एवं राष्ट्रीय महत्व की निर्माणाधीन गलगलिया-अररिया नई रेल लाइन के अंतर्गत पड़ने वाले खवासपुर स्टेशन को फारबिसगंज से जोड़ने के लिए पिछले लंबे समय से संघर्षरत खवासपुर-फारबिसगंज रेल संपर्क निर्माण संघर्ष समिति के सदस्यों में अब आशा की एक नई किरण का संचार हुआ है। गौरतलब है कि लगभग 12 किलोमीटर लंबे इस नए रेल संपर्क के निर्माण हेतु संघर्ष समिति पिछले दो वर्षों से शांतिपूर्ण आंदोलन चला रही थी, जिसके तहत शांतिपूर्ण प्रदर्शन, सांकेतिक धरना,पोस्टकार्ड अभियान,पत्राचार जैसे कार्यक्रम किए गये। पिछले दिनों पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे,मालीगांव के महाप्रबंधक निर्माण एसके पांडे के साथ अररिया के सांसद प्रदीप कुमार सिंह के साथ एक बैठक हुई। बैठक में सांसद ने इस नए बाईपास रेल लाइन के निर्माण हेतु महाप्रबंधक को सर्वेक्षण कराये जाने का निर्देश दिया, जिसपर उन्होंने शीघ्र ही इसका सर्वेक्षण कराये जाने की औपचारिकता पूरी करने के लिए आश्वस्त किया गया। गौरतलब है यह निर्माणाधीन रेल लाइन खवासपुर से अररिया आरएस,फारबिसगंज होते हुए दरभंगा एवं सहरसा के रास्ते उत्तरी भारत को जोड़ेगी। खवासपुर से फारबिसगंज के बीच यदि वाई लेग बना करके एक बाईपास लाइन बना दी जाती है, तो खवासपुर से फारबिसगंज तक की दूरी लगभग 35 किलोमीटर कम हो जाएगी जो आकस्मिक स्थिती मे एक वैकल्पिक रेल मार्ग के रूप में भी काफी उपयोगी साबित होगा। इस महत्वपूर्ण बैठक में निर्माण विभाग के मुख्य प्रशासनिक पदाधिकारी आरके सिंह, मुख्य अभियंता अजय प्रधान,उपमुख्य अभियंता जितेंद्र कुमार के अलावा सांसद के रेल प्रतिनिधि सह डीआरयूसीसी सदस्य बिनोद सरावगी,सांसद प्रतिनिधि संजय मिश्रा,रेल संघर्ष समिति के अध्यक्ष मांगीलाल गोलछा एवं बरिष्ठ सदस्य आजातशत्रु अग्रवाल उपस्थित थे। इधर खवासपुर-फारबिसगंज रेल लाइन के सर्वेक्षण की खबर से संपूर्ण क्षेत्र में लोगों में खुशी देखी जा रही है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।