ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News बिहार आरापटना-सासाराम पैसेंजर ट्रेन को शंट करने पर परीक्षार्थियों का हंगामा, रोड़ेबाजी व तोड़फोड़

पटना-सासाराम पैसेंजर ट्रेन को शंट करने पर परीक्षार्थियों का हंगामा, रोड़ेबाजी व तोड़फोड़

आरा-सासाराम रेलखंड के गड़हनी स्टेशन पर सोमवार की सुबह जीएम की स्पेशल ट्रेन पास कराने के लिए सासाराम- पैसेंजर ट्रेन को रोक दिया गया। इससे ट्रेन में सवार परीक्षार्थियों का गुस्सा भड़क उठा और जमकर...

पटना-सासाराम पैसेंजर ट्रेन को शंट करने पर परीक्षार्थियों  का हंगामा, रोड़ेबाजी व तोड़फोड़
हिन्दुस्तान टीम,आराMon, 15 Oct 2018 09:19 PM
ऐप पर पढ़ें

आरा-सासाराम रेलखंड के गड़हनी स्टेशन पर सोमवार की सुबह जीएम की स्पेशल ट्रेन पास कराने के लिए सासाराम- पैसेंजर ट्रेन को रोक दिया गया। इससे ट्रेन में सवार परीक्षार्थियों का गुस्सा भड़क उठा और जमकर हंगामा किया। इस दौरान परीक्षार्थियों द्वारा स्टेशन परिसर में रोड़ेबाजी व तोड़फोड़ की। इसमें स्टेशन मास्टर कक्ष व टिकट काउंटर की खिड़की के शीशे चकनाचूर हो गये। रोड़ेबाजी में स्टेशन प्रबंधक व स्टाफ बाल-बाल बचे। इससे स्टेशन पर अफरातफरी मच गयी। परीक्षार्थी जीएम की स्पेशल ट्रेन पास कराने के लिए पैसेंजर ट्रेन को घंटों रोके जाने से नाराज थे। उनका कहना था कि उनकी परीक्षा छूटने वाली थी और अधिकारी बात सुनने को तैयार नहीं थे। सूचना मिलने पर गड़हनी थानाध्यक्ष शमीम अहमद दलबल के साथ पह़ुचे और स्थिति को नियंत्रित किया। दरअसल हुआ यह कि सासाराम से पटना जा रही पैसेंजर ट्रेन में बीए पार्ट थर्ड व रेलवे के परीक्षार्थी सवार थे। परीक्षार्थियों का कहना था कि ट्रेन करीब 8:15 बजे गड़हनी स्टेशन पहुंची। इसके बाद जीएम की गाड़ी पास कराने के लिए पैसेंजर ट्रेन को रोक दिया गया। ट्रेन करीब घंटे भर भी ज्यादा समय तक खड़ी रही है। स्टेशन मास्टर से परीक्षा का हवाला देकर ट्रेन को भेजने की मांग की जा रही थी। लेकिन उनकी बातों को अनसुना कर तीन ट्रेनों को पास करा दिया गया। इससे परीक्षार्थियों का धैर्य जवाब दे गया और हंगामा शुरू हो गया। गुस्साये परीक्षार्थियों ने रोड़ेबाजी व तोड़फोड़ शुरू कर दी। इधर, स्टेशन प्रबंधक प्रमोद सिंह ने बताया कि हाजीपुर जोन के जीएम किसी काम से डिहरी जाने वाले थे। आरा स्टेशन लाइन लिया जा चुका था और 45 मिनट बाद जीएम साहब की ट्रेन का परिचालन हुआ। इस कारण पैसेंजर ट्रेन को रोक कर रखा गया था। उन्होंने बताया कि सिंगल ट्रैक होने से और ज्यादा परेशानी होती हैं।