ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News उत्तर प्रदेश वाराणसीहोली पर भीड़ प्रबंधन पर चुस्त-दुरुस्त इंतजाम होंगे

होली पर भीड़ प्रबंधन पर चुस्त-दुरुस्त इंतजाम होंगे

होली से पहले ही कैंट स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ उमड़ने लगी है। महानगरों से आने वाली ट्रेनों के जनरल से लेकर स्लीपर और वातानुकूलित कोच तक यात्रियों से...

होली पर भीड़ प्रबंधन पर चुस्त-दुरुस्त इंतजाम होंगे
हिन्दुस्तान टीम,वाराणसीTue, 19 Mar 2024 11:00 PM
ऐप पर पढ़ें

वाराणसी। होली से पहले ही कैंट स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ उमड़ने लगी है। महानगरों से आने वाली ट्रेनों के जनरल से लेकर स्लीपर और वातानुकूलित कोच तक यात्रियों से पटे हुए हैं। कंट्रोल रूम में लगे सीसी कैमरों से स्टेशन परिसर की निगरानी की जा रही है। रेल अधिकारियों का दावा है कि यात्रियों की सुरक्षा और सुविधाओं को लेकर पूरी तैयारियां कर ली गई हैं।
उधर, मंगलवार को नई दिल्ली में हुई समीक्षा बैठक में उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक शोभन चौधुरी ने डीआरएम (लखनऊ मंडल) एसएम शर्मा को निर्देशित किया है कि यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिले। भीड़ को नियंत्रित करने के साथ ही होली स्पेशल ट्रेनों में साफ-सफाई, पानी के इंतजाम भी होना चाहिए। एस्केलेटर, लिफ्ट आदि का संचालन लगातार होता रहे। साथ ही फुट ओवरब्रिज पर यात्रियों की भीड़ न होने पाए।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।