ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News उत्तर प्रदेश वाराणसीजापान के तेत्सुयो का सुमधुर संतूर वादन

जापान के तेत्सुयो का सुमधुर संतूर वादन

सुबह-ए-बनारस की प्रभाती में शनिवार को जापान के कलाकार तेत्सुयो मियाशिता का सुमधुर संतूर वादन हुआ। वादन का आरंभ राग अहीरभैरव में आलाप से...

जापान के तेत्सुयो का सुमधुर संतूर वादन
हिन्दुस्तान टीम,वाराणसीSat, 17 Feb 2024 10:45 PM
ऐप पर पढ़ें

वाराणसी। सुबह-ए-बनारस की प्रभाती में शनिवार को जापान के कलाकार तेत्सुयो मियाशिता का सुमधुर संतूर वादन हुआ। वादन का आरंभ राग अहीरभैरव में आलाप से हुआ। विलंवित तीनताल में जोड़ के बाद इसी ताल में गत से वादन को विस्तार दिया। मध्यलय तीनताल में निबद्ध गत से आनंदित करने के बाद उन्होंने वादन को धुन से विराम दिया। उनके साथ तबला पर सिद्धांत मिश्रा ने संगत की। सुबह-ए-बनारस के संस्थापक सचिव डॉ रत्नेश वर्मा ने कलाकार को प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। संचालन पं विजय प्रकाश मिश्र ने किया।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।