ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News उत्तर प्रदेश वाराणसीहिरामनपुर रेलवे क्रासिंग पर अंडरपास बनाने को लेकर लगाई पंचायत

हिरामनपुर रेलवे क्रासिंग पर अंडरपास बनाने को लेकर लगाई पंचायत

सारनाथ, हिन्दुस्तान संवाद। पूर्वोत्तर रेलवे की ओर से हिरामनपुर रेलवे क्रासिंग को...

हिरामनपुर रेलवे क्रासिंग पर अंडरपास बनाने को लेकर लगाई पंचायत
हिन्दुस्तान टीम,वाराणसीWed, 12 Apr 2023 02:10 PM
ऐप पर पढ़ें

सारनाथ, हिन्दुस्तान संवाद।

पूर्वोत्तर रेलवे की ओर से हिरामनपुर रेलवे क्रासिंग को स्थायी रूप से बंद करने को लेकर स्थानीय लोगों ने बुधवार को हिरामनपुर गांव स्थित हनुमान मंदिर पर पंचायत लगाई। लगभग 45 मिनट तक पंचायत लगाने के बाद इन्होंने रेलवे क्रासिंग पर अंडर पास बनाने के लिए प्रभारी निरीक्षक सारनाथ धर्मपाल सिंह के माध्यम से जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।

हिरामनपुर के दिनेश पटेल ने बताया कि सारनाथ विकास समिति के तहत पंचायत लगाई गई थी। उन्होंने बताया कि रेलवे विभाग द्वारा हिरामनपुर रेलवे क्रासिंग परमानेंट बंद करने की वजह से स्थानीय लोगों सहित बच्चों को आने जाने में परेशानी हो रही है। मात्र 50 मीटर की दूरी तय करने की जगह लगभग दो किलोमीटर की दूरी तय करना पड़ रहा है। यहां कभी भी बच्चों व बुजुर्गों के साथ अप्रिय घटना घट सकता है। हिरामनपुर रेलवे क्रासिंग के आसपास लोगों की संख्या ज्यादा है। यहां से लोग प्रतिदिन प्राचीन सारंगनाथ महादेव के दर्शन के लिए जाते हैं। लोगों को इलाज के लिए सीएचसी भी जाना पड़ता है। जो दूरी मात्र एक से डेढ़ किलोमीटर की थी वह दूरी बढ़कर लगभग तीन से साढ़े तीन किलोमीटर की हो गई है। इसकी वजह से हिरामनपुर रेलवे क्रासिंग पर अंडर पास बनाने के लिए ज्ञापन दिया गया है। इसके पूर्व मुख्यमंत्री, जीएम पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर, मंडल रेल प्रबंधक वाराणसी, पीएम जनसंपर्क कार्यालय को रजिस्ट्री के माध्यम से दिया जा चुका है। इस मौके पर मालती पटेल, दीपांजलि पटेल, मनोज कुमार, मुन्नी देवी, अजय कुमार पटेल आदि उपस्थित थे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।