ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News उत्तर प्रदेश वाराणसीजीआरपी ने बरामद किए 58 मोबाइल, 27 यात्रियों को सौंपा

जीआरपी ने बरामद किए 58 मोबाइल, 27 यात्रियों को सौंपा

राजकीय रेलवे पुलिस, कैंट ने गुम हुए 58 मोबाइल बरामद किए हैं। रविवार को इनमें से 27 मोबाइल उनके मालिकों को सौंपे...

जीआरपी ने बरामद किए 58 मोबाइल, 27 यात्रियों को सौंपा
हिन्दुस्तान टीम,वाराणसीSun, 24 Sep 2023 10:40 PM
ऐप पर पढ़ें

वाराणसी, संवाददाता।
राजकीय रेलवे पुलिस, कैंट ने गुम हुए 58 मोबाइल बरामद किए हैं। रविवार को इनमें से 27 मोबाइल उनके मालिकों को सौंपे गए।

जीआरपी के प्रभारी निरीक्षक हेमंत सिंह ने बताया कि पिछले दिनों ट्रेन, प्लेटफॉर्म, सर्कुलेटिंग एरिया आदि में यात्रियों का मोबाइल गुम हो गया था। तहरीर मिलने के बाद इन नम्बरों को सर्विलांस पर लगाया गया। मोबाइल ट्रेस कर पुलिस टीम ने बरामदगी की। रविवार को बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, बरेली, मुरादाबाद, प्रतापगढ़, रायबरेली, बलिया, वाराणसी, चंदौली आदि जगहों से यात्री मोबाइल लेने पहुंचे। उन्होंने ने जीआरपी का आभार जताया। जीआरपी प्रभारी ने बताया कि शेष 31 यात्रियों के आने पर उन्हें मोबाइल दे दिए जाएंगे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।