ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News उत्तर प्रदेश वाराणसी‘राजधानी से चाइनीज पोस्ता दाने की 18 बोरियां बरामद

‘राजधानी से चाइनीज पोस्ता दाने की 18 बोरियां बरामद

कैंट रेलवे स्टेशन पर बुधवार देर रात कस्टम विभाग की कार्रवाई में राजधानी एक्सप्रेस से चाइनीज पोस्ता दाने की 18 बोरियां बरामद हुई। जिन्हें जब्त कर...

‘राजधानी से चाइनीज पोस्ता दाने की 18 बोरियां बरामद
हिन्दुस्तान टीम,वाराणसीThu, 16 Nov 2023 11:30 PM
ऐप पर पढ़ें

वाराणसी। कैंट रेलवे स्टेशन पर बुधवार देर रात कस्टम विभाग की कार्रवाई में राजधानी एक्सप्रेस से चाइनीज पोस्ता दाने की 18 बोरियां बरामद हुई। जिन्हें जब्त कर लिया गया। इस पूरे घटनाक्रम के दौरान बिचौलिए भाग निकले।
मिली जानकारी के अनुसार गोहाटी से नई दिल्ली जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस के पिछले एसएलआर बोगी में 18 बोरियां रखी हुई थी। दीमापुर से बुक इस माल को कैंट स्टेशन पर ही उतरना था। सटीक सूचना पर पहुंची कस्टम विभाग की टीम ने बोरियों को जब्त कर लिया। रेलवे पार्सल विभाग से सुपुर्दगी लेकर कस्टम विभाग के सदस्य उन बोरियों को अगले दिन गुरुवार को अपने साथ ले गए।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।