ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News उत्तर प्रदेश सोनभद्रसोनभद्र : कोयला लदी मालगाड़ी के दो वैगन बेपटरी

सोनभद्र : कोयला लदी मालगाड़ी के दो वैगन बेपटरी

शक्तिनगर (सोनभद्र), हिंदुस्तान संवाद। एनसीएल की बीना कोयला खदान स्थित वार्फवाल लोडिंग...

सोनभद्र : कोयला लदी मालगाड़ी के दो वैगन बेपटरी
हिन्दुस्तान टीम,सोनभद्रSat, 11 Nov 2023 12:00 AM
ऐप पर पढ़ें

शक्तिनगर (सोनभद्र), हिंदुस्तान संवाद।
एनसीएल की बीना कोयला खदान स्थित वार्फवाल लोडिंग प्वाइंट से अनपरा बिजली घर कोयला लेकर जा रही मालगाड़ी शुक्रवार की शाम साढ़े तीन बजे के करीब बेपटरी हो गई। मालगाड़ी का एक वैगन पलट गया वहीं दूसरा वैगन ट्रैक से नीचे उतर गया। इससे कोयला ढुलाई का कार्य ठप हो गया। रात को आठ बजे तक बेपटरी हुए वैगन को दुरुस्त नहीं किया जा सका था।

एनसीएल के बीना कोयला खदान के वार्फवाल लोडिंग प्वाइंट से कोयला लेकर एक मालगाड़ी शाम को साढ़े तीन बजे के करीब एटीपी अनपरा के लिए रवाना की गई। मालगाड़ी कुछ दूर बढ़ी होगी कि इंजन से 57 वीं बोगी रेलवे ट्रैक पर पलट गई। वहीं एक अन्य बोगी पटरी से नीचे उतर गई। जानकारी होते ही हड़कंप मच गया। कोयले की ढुलाई का कार्य रोक दिया गया। अन्य मालगाड़ियों का परिचालन बंद करने के साथ ही चोपन रेलवे जक्शन के अधिकारियों को इसकी जानकारी दी गई। चोपन से रात को आठ बजे के करीब दुर्घटना सहायता ट्रेन मौके पर भेजी गई। समाचार लिखे जाने तक बेपटरी हुए वैगन को नहीं हटाया जा सका था। शनिवार को सुबह तक कोयला डिस्पैच सामान्य होने की उम्मीद जताई जा रही है। एमजीआर रेलवे अनपरा परियोजना के अधिशासी अभियन्ता मनीष तिवारी ने बताया कि रेल रैक व ट्रैक अनपरा परियोजना का नहीं है और न ही कोयला अनपरा बिजलीघर के सुपुर्द किया गया था। एनसीएल के महाप्रबन्धक बीना इंद्रजीत सिंह ने बताया कि रेल ट्रैक में तकनीकी गड़बड़ी के कारण हादसा हुआ है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।