ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News उत्तर प्रदेश सोनभद्रशौच के लिए रेलवे लाइन पार कर रही विवाहिता की ट्रेन से कटकर मौत

शौच के लिए रेलवे लाइन पार कर रही विवाहिता की ट्रेन से कटकर मौत

दुद्धी(सोनभद्र)। जिले के दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के झारोखुर्द गांव में शुक्रवार की चार बजे...

शौच के लिए रेलवे लाइन पार कर रही विवाहिता की ट्रेन से कटकर मौत
हिन्दुस्तान टीम,सोनभद्रFri, 03 Nov 2023 03:30 PM
ऐप पर पढ़ें

दुद्धी(सोनभद्र)। जिले के दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के झारोखुर्द गांव में शुक्रवार की चार बजे भोर में शौच के लिए रेलवे लाइन पार कर रही विवाहिता मालगाड़ी की चपेट में आने से गंभीर रुप से घायल हो गई। उसे इलाज के लिए तत्काल दुद्धी सीएचसी ले जाया गया। चिकित्सकों ने उपचार शुरु ही किए थे कि विवाहिता की मौत हो गयी। मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका की छह माह पूर्व शादी हुई थी।
ग्राम प्रधान प्रतिनिधि संतोष कुमार पनिका ने बताया कि 25 वर्षीय पिंकी देवी पत्नी कृष्णा रजवार निवासी झारोखुर्द शुक्रवार की चार बजे भोर में घर से शौच के लिए रेलवे लाइन की तरफ निकली थी। वह रेलवे लाइन पार कर रही थी कि अचनाक ट्रेन की चपेट में आने से विवाहिता गंभीर रूप से घायल हो गई। इसकी जानकारी होते ही परिजन और रेल कर्मचारियों ने तत्काल दुद्धी सीएचसी ले गए। अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने घायल विवाहिता का इलाज शुरु किए थे कि तब तक मौत हो गई। पिंकी की मौत से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। वहीं सूचना पर मौके पर पहुँची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ग्राम प्रधान ने बताया कि मृतका का घर रेलवे लाइन किनारे है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।