ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News उत्तर प्रदेश सोनभद्रकृष्णशीला-शक्तिनगर के बीच दोहरीकरण मुक्कमल

कृष्णशीला-शक्तिनगर के बीच दोहरीकरण मुक्कमल

अनपरा,संवाददाता। शक्तिनगर से कृष्णशीला रेलवे स्टेशन के बीच दोहरीकरण का कार्य मुक्कमल हो...

कृष्णशीला-शक्तिनगर के बीच दोहरीकरण मुक्कमल
हिन्दुस्तान टीम,सोनभद्रFri, 14 Oct 2022 05:30 PM
ऐप पर पढ़ें

अनपरा,संवाददाता।

शक्तिनगर से कृष्णशीला रेलवे स्टेशन के बीच दोहरीकरण का कार्य मुक्कमल हो गया है। लगभग 11 किलोमीटर इस रेल लाइन का शुक्रवार 14 अक्तूबर को संरक्षा आयुक्त ( रेलवे ) , पूर्वी सर्कल , कोलकाता सुवोमोय मित्रा ने निरीक्षण किया । सुबह लगभग आठ बजे सीआरएस स्पेशल ट्रेन से कृष्णशीला पहुंचे संरक्षा आयुक्त ने डीआरएम धनबाद आशीष बंसल संग शक्तिनगर से कृष्णशीला के मध्य बनी रेलवे लाइन, पुल- पुलिया , स्टेशन पर लगाये गये व बनाये गये पैनल रूम आदि का गहन निरीक्षण किया । जांच में संतुष्ट होने पर इसके पश्चात् संरक्षा आयुक्त (रेलवे )द्वारा विशेष ट्रेन से 105 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से स्पीड ट्रायल भी किया गया जो सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ । इस दौरान रेलवे के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे। इस स्पीड ट्रायल के पश्चात अब मालगाडियां और सवारी गाड़ियां दोनों ही तेज गति से इस दोहरीकरण हुए ट्रैक पर दौड़ सकेंगी। हालांकि अभी भी शक्तिनगर करैला के बीच लगभग 21 किलोमीटर दोहरीकरण का कार्य शेष है जिसे पूरा कराने पर आलाधिकारियों को बेहद ज्यादा जोर है। यह दोहरीकरण फिलहाल लगभग दो साल से अधिक पिछड़ चुका है तथा अनपरा स्टेशन से पहले भयावह पुल का निर्माण अभी अधूरा है जो इस दोहरीकरण में विलम्ब का कारण बन सकता है। हालांकि रेलवे विभाग विलम्ब को लेकर काफी गम्भीर है और पहले ही एक आलाधिकारी को इस परियोजना से हटा चुका है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।