ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News उत्तर प्रदेश प्रयागराजप्रयागराज जंक्शन में सिविल लाइंस साइड से प्रवेश पर रहेगी रोक

प्रयागराज जंक्शन में सिविल लाइंस साइड से प्रवेश पर रहेगी रोक

मौनी अमावस्या स्नान के लिए आठ फरवरी की दोपहर से 10 फरवरी की दोपहर तक प्रयागराज जंक्शन पर सिविल लाइंस की ओर से प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। इस दौरान सिटी...

प्रयागराज जंक्शन में सिविल लाइंस साइड से प्रवेश पर रहेगी रोक
हिन्दुस्तान टीम,प्रयागराजWed, 07 Feb 2024 06:45 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता
मौनी अमावस्या स्नान के लिए आठ फरवरी की दोपहर से 10 फरवरी की दोपहर तक प्रयागराज जंक्शन पर सिविल लाइंस की ओर से प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। इस दौरान सिटी साइड की ओर से प्रवेश और सिविल लाइंस साइड की ओर से निकास की व्यवस्था रहेगी।

मेले में आने वाले जिन श्रद्धालओं को पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन की ओर जैसे मेजा रोड, मांडा रोड, विंध्याचल, मिर्जापुर, चुनार, आदि स्टेशनों की ओर यात्रा करनी हो वे यात्री नैनी, प्रयागराज जंक्शन अथवा प्रयागराज छिवकी स्टेशन से ट्रेन पकड़ेंगे। वहीं कानपुर की ओर जैसे भरवारी, सिराथू, खागा, फतेहपुर, एवं कानपुर सेंट्रल आदि स्टेशनों की ओर जाने वाले यात्री प्रयागराज जंक्शन से, जिन यात्रियों को मानिकपुर की ओर जैसे शंकरगढ़, डभौरा, जैतवार, सतना, वीरांगना लक्ष्मीबाई, रेलवे स्टेशन झांसी आदि स्टेशनों की ओर यात्रा करनी हो वे यात्री नैनी अथवा प्रयागराज छिवकी स्टेशन से ट्रेन पकड़ेंगे। लखनऊ, अमेठी, प्रतापगढ़, ऊंचाहार, रायबरेली, बरेली, आदि स्टेशनों की ओर यात्रा करने वाले फाफामऊ स्टेशन से और वाराणसी की ओर रामनाथपुर, माधव सिंह, भदोही, ज्ञानपुर रोड, मंडुआडीह (बनारस), भटनी, गोरखपुर जाने वाले यात्रियों को रामबाग या झूंसी स्टेशन से ट्रेन मिलेगी।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।