Milkipur Vidhasabha Seat NDA vs INDIA contested again in bypolls अयोध्या की हार का बदला लेने को BJP बेताब, मिल्कीपुर में अखिलेश भी तैयार!
Hindi Newsवीडियो गैलरीउत्तर प्रदेशअयोध्या की हार का बदला लेने को BJP बेताब, मिल्कीपुर में अखिलेश भी तैयार!

अयोध्या की हार का बदला लेने को BJP बेताब, मिल्कीपुर में अखिलेश भी तैयार!

Prashant Mahtoलाइव हिन्दुस्तान, Uttar Pradesh Mon, 17 June 2024 10:20 PM

मिल्कीपुर विधानसभा सीट ये सीट बीजेपी के लिए नाक की लड़ाई बन चुकी है मिल्कीपुर सीट फैज़ाबाद संसदीय क्षेत्र में आती है और फैजाबाद लोकसभा सीट के अंदर ही अयोध्या भी आती है रामनगरी अयोध्या को अपना &#39शक्ति केंद्र&#39 मानकर लोकसभा चुनाव में उतरी बीजेपी को पूरे अयोध्या मंडल में हार मिली है मिल्कीपुर विधानसभा सीट से सपा विधायक अवधेश प्रसाद ने यहां जीत दर्ज की। मिल्कीपुर सीट को बीजेपी सपा से हर हाल में छीनना चाहेगी और ऐसा करके वह लोकसभा चुनाव में फैजाबाद में मिली हार का बदला लेने की कोशिश करेगी। लोकसभा चुनावों में जहां सत्तारूढ़ बीजेपी ने उत्तर प्रदेश में अपनी जमीन खो दी तो वहीं विपक्षी गुट INDIA राज्य में फिर से उभरता हुआ प्रतीत हुआ है। उपचुनावों के लिए दोनों अभी से कमर कस रहे हैं। अयोध्या के मिल्कीपुर में पहले से ही आक्रामक कंपटीशन की उम्मीद...