ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News उत्तर प्रदेश प्रयागराजआधी दूरी तक भी नहीं बना सके आरओबी पर सड़क

आधी दूरी तक भी नहीं बना सके आरओबी पर सड़क

बक्सी बांध आरओबी के निर्माण को 20 दिसंबर तक पूरा कराने का दावा तो सेतु निगम के अफसर कर रहे हैं, लेकिन गति देखकर इसका अब भी समय पर पूरा होना मुश्किल...

आधी दूरी तक भी नहीं बना सके आरओबी पर सड़क
हिन्दुस्तान टीम,प्रयागराजFri, 15 Dec 2023 11:15 AM
ऐप पर पढ़ें

प्रयागराज। बक्सी बांध आरओबी के निर्माण को 20 दिसंबर तक पूरा कराने का दावा तो सेतु निगम के अफसर कर रहे हैं, लेकिन गति देखकर इसका अब भी समय पर पूरा होना मुश्किल लग रहा है। बीते 20 दिन से आरओबी पर बचा हुआ दो फीसदी काम पूरा करने के लिए कवायद चल रही है, लेकिन अब तक आधी दूरी की सड़क भी नहीं बन सकी है। अभी व्यू कटर लगना बाकी है। ऐसे में कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं।
गुरुवार शाम तक कमला नेहरू अस्पताल की ओर से सड़क निर्माण का काम बेहद कम दूरी तक हुआ था। केवल आधी दूरी पर 20 फीट की लंबाई तक तारकोल की सड़क बन सकी थी। हाशिमपुर रोड पर केमिस्ट अभिषेक सिंह का कहना है कि काम कुछ देर होता है और अधिकांश समय कर्मचारी बैठे ही दिखते हैं। ऐसे में नहीं लगता कि बचा हुआ काम 20 दिसंबर तक हो पाएगा।

फिनिशिंग का काम भी शुरू किया

आरओबी की दीवारों को पेंट करने का काम भी शुरू कर दिया गया है। दूसरे छोर पर सड़क की ओर बोल्डर डालकर इसकी लेवलिंग भी की जा रही है। काम कर रहे श्रमिकों की मानें तो दो से तीन दिन में आरओबी पूरा करके सेतु निगम को हस्तांतरित कर दिया जाएगा

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।