ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News उत्तर प्रदेश प्रयागराजऔर हाईटेक होगा रेलवे का प्रशिक्षण केंद्र

और हाईटेक होगा रेलवे का प्रशिक्षण केंद्र

केंद्रीय रेल बजट में अरबों रुपये का आवंटन होने के बाद अब रेलवे अपने हर सेक्टर को अत्याधुनिक बनाने में जुट गया है। रेलवे अफसरों, कर्मचारियों को...

और हाईटेक होगा रेलवे का प्रशिक्षण केंद्र
हिन्दुस्तान टीम,प्रयागराजThu, 09 Feb 2023 10:00 PM
ऐप पर पढ़ें

केंद्रीय रेल बजट में अरबों रुपये का आवंटन होने के बाद अब रेलवे अपने हर सेक्टर को अत्याधुनिक बनाने में जुट गया है। रेलवे अफसरों, कर्मचारियों को ट्रेनिंग देकर दक्ष बनाने वाले भारतीय रेल रेलपथ मशीन प्रशिक्षण केंद्र (आईआरटीएमटीसी) को हाईटेक बनाने के लिए रेलवे ने 11.55 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत किया है।

अब प्रशिक्षण केंद्र को और बेहतर बनाने की तैयारी शुरू हो गई है। बजट से प्रशिक्षण केंद्र को हाईटेक तकनीक से लैस किया जाएगा। विदेशों की तर्ज पर क्लास रूम, आधुनिक साउंड सिस्टम, निगरानी प्रणाली को और बेहतर किया जाएगा। प्रयागराज के सूबेदारगंज स्थित आईआरटीएमटीसी प्रशिक्षण केंद्र में रेलकर्मी व अधिकारी प्रशिक्षण लेने के लिए आते हैं। भारतीय रेलवे ट्रैक मशीन प्रशिक्षण केंद्र दुनिया में उन तीन प्रशिक्षण केंद्रों में से एक है जो ट्रैक मशीन प्रौद्योगिकी में प्रशिक्षण प्रदान करते हैं। यहां विदेशी छात्र भी प्रशिक्षण लेने आते हैं।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।