ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News उत्तर प्रदेश प्रयागराजमहंगे सामान बेचने पर प्रयागराज जंक्शन के दो स्टॉलों पर कार्रवाई

महंगे सामान बेचने पर प्रयागराज जंक्शन के दो स्टॉलों पर कार्रवाई

उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक प्रमोद कुमार ने रेलवे स्टेशनों पर ओवर चार्जिंग के खिलाफ अभियान की शुरुआत की। खुद जांच कर कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर...

महंगे सामान बेचने पर प्रयागराज जंक्शन के दो स्टॉलों पर कार्रवाई
हिन्दुस्तान टीम,प्रयागराजTue, 07 Jun 2022 12:21 AM
ऐप पर पढ़ें

उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक प्रमोद कुमार ने रेलवे स्टेशनों पर ओवर चार्जिंग के खिलाफ अभियान की शुरुआत की। खुद जांच कर कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर महंगा पानी बेचने वालों पर कार्रवाई की तो अधीनस्थ रेलवे अफसर हरकत में आ गए हैं। एनसीआर के जीएम को स्टेशन परिसर, प्लेटफार्म पर बिकने वाला बोतल बंद पानी रेलनीर पंद्रह रुपये की जगह बीस रुपये का दिया गया था। इसी के बाद सभी स्टेशनों पर रेलवे अफसर जांच करने लगे। सोमवार को प्रयागराज जंक्शन पर दो स्टॉलों के खिलाफ कार्रवाई की गई। प्रयागराज जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर दो-तीन स्थित इलियास के स्टॉल पर महंगा पानी बेचा गया। इसके साथ ही रेलवे द्वारा तय सामान के दाम से ज्यादा दाम लिए गए। इसी प्रकार सर्कुलेटिंग ऐरिया में स्थित कंचन रेस्टोरेंट एंड स्टोर पर महंगा पानी और सामान बेचा जा रहा था। यात्रियों की शिकायत के बाद रेलवे अफसरों ने गोपनीय जांच के बाद सोमवार को दोनों स्टॉलों को बंद करा दिया। स्टॉल मालिकों से पूछताछ की जाएगी। साथ ही लापरवाही बरतने वाले रेलवे अधिकारियों से भी जवाब मांगा गया है। इसी प्रकार आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर भी रेलनीर पंद्रह की बजाय 20 रुपये का बिकते पाया गया। इस पर रेलवे अफसरों ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आगरा कैंट के दो स्टॉलों को बंद करा दिया गया। साथ ही इस कार्य की निगरानी करने वाले रेलवे अधिकारी के खिलाफ जांच कराई जा रही है। सोमवार को उत्तर मध्य रेलवे के सीपीआरओ डॉ. शिवम शर्मा ने रेलवे के ट्विटर हैंडल पर इस कार्रवाई को पोस्ट किया। कई और रेलवे स्टेशनों पर भी जांच कर कार्रवाई की जाने लगी है। इससे पहले जीएम ने कानपुर में महंगा पानी बेचने के मामले में दो खानपान निरीक्षक, एक वाणिज्य निरीक्षक, मुख्य टिकट निरीक्षक स्टेशन एवं पब्लिक परिवाद निरीक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया था।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।