ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News उत्तर प्रदेश मिर्जापुरबिल्ली स्टेशन पर इंटरलाकिंग के कारण कई ट्रेनों का परिचालन निरस्त

बिल्ली स्टेशन पर इंटरलाकिंग के कारण कई ट्रेनों का परिचालन निरस्त

मिर्जापुर, संवाददाता रेल प्रशासन ने चुनार-चोपन रेल मार्ग पर बिल्ली रेलवे स्टेशन पर...

बिल्ली स्टेशन पर इंटरलाकिंग के कारण कई ट्रेनों का परिचालन निरस्त
हिन्दुस्तान टीम,मिर्जापुरFri, 11 Nov 2022 07:10 PM
ऐप पर पढ़ें

मिर्जापुर, संवाददाता

रेल प्रशासन ने चुनार-चोपन रेल मार्ग पर बिल्ली रेलवे स्टेशन पर किए जा रहे नॉन - इंटरलॉकिंग कार्य के चलते इस मार्ग से गुजरने वाली ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन कर दिया है। अब इस रेल मार्ग से गुजरने वाली ट्रेनों को पीडीडीयू जक्शन से रवाना की जाएगी। वहीं कुछ ट्रेनों का परिचालन निरस्त कर दिया है।

इनमें 13309 व 13310 चोपन -प्रयागराज पैसेंजर का परिचालन पंद्रह नवंबर तक के लिए निरस्त कर दिया गया है। इसके अलावा 15073 सिंगरौली-टनकपुर मंगलवार, गुरुवार, शनिवार को परिचालन किया जाता है। इसका परिचालन 12 नवंबर तक के लिए निरस्त किया गया है। वहीं 15076 टनकपुर-शक्तिनगर को 13 नवंबर तक के लिए निरस्त किया गया है। इसके अलावा 15075 शक्तिनगर-टनकपुर का परिचालन 14 नवंबर तक के लिए निरस्त किया गया है। वहीं 12874 आनंद विहार टर्मिनल हटिया एक्सप्रेस का परिचालन अब चुनार से पं. दीन दयाल उपाध्याय जं. वाया डेहरी ऑन सोन से गढ़वा रोड के रास्ते किया जाएगा।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।