ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News उत्तर प्रदेश मेरठजिले में 92 अपराधियों के क्राइम का किस्सा खत्म

जिले में 92 अपराधियों के क्राइम का किस्सा खत्म

जिले में 92 कुख्यात अपराधियों की हिस्ट्रीशीट बंद कर दी गई है। समाज को 92 बड़े अपराधियों से निजात मिल गई...

जिले में 92 अपराधियों के क्राइम का किस्सा खत्म
हिन्दुस्तान टीम,मेरठSun, 26 May 2024 02:00 AM
ऐप पर पढ़ें

जिले में 92 कुख्यात अपराधियों की हिस्ट्रीशीट बंद कर दी गई है। समाज को 92 बड़े अपराधियों से निजात मिल गई है। लोकसभा चुनाव के दौरान इनके जीवित होने के साक्ष्य नहीं मिले, जिसके बाद सभी थाने से रिपोर्ट मंगाकर इनकी हिस्ट्रीशीट बंद कर दी गई। अफसरों की मानें तो पांच महीने में 70 हिस्ट्रीशीटर के खाके नष्ट कराए जा चुके हैं।

ऐसा व्यक्ति जो अपराध करता हो या उस पर आपराधिक मुकदमे हों, पुलिस उसका संपूर्ण रिकार्ड जुटाकर अपने पास रखती है। किसी भी अपराध के होने की स्थिति में सबसे पहले उससे पूछताछ होती है। वह अपराध करना जारी रखता है तो पुलिस उसे हिस्ट्रीशीटर घोषित कर कुख्यात और बड़े अपराधियों की फेहरिस्त में शामिल कर लेती है। उसकी गतिविधियों पर लगातार निगरानी की जाती है। लोकसभा चुनाव के दौरान भी ऐसे अपराधियों के विरुद्ध शिकंजा कसा गया। निरोधात्मक कार्रवाई के दौरान जिले में 92 कुख्यात अपराधी जिनकी हिस्ट्रीशीट खुली थी, मृत पाए गए। पुलिस अधिकारियों ने सभी का रिकार्ड तैयार कर उनकी हिस्ट्रीशीट बंद करने की प्रक्रिया शुरू कर दी। पांच माह में 92 हिस्ट्रीशीट बंद की गई जबकि 70 के खाके नष्ट कराए जा चुके हैं। 36 नई हिस्ट्रीशीट खोली गई हैं।

जमकर चला अपराधियों पर चाबुक

2024 में अपराधियों के विरुद्ध पुलिस एक्शन में दिखी। पांच माह में गुंडा एक्ट के 251 अपराधियों में से 201 के विरुद्ध जिलाबदर की कार्रवाई की जा चुकी है। गैंगस्टर अधिनियम के अंतर्गत 19 अभियोग पंजीकृत कर 74 के विरुद्ध कार्रवाई की गई।

दो प्रकरण में 30 करोड़ की संपत्ति जब्त

इस वर्ष अभी तक गैंगस्टर अधिनियम के अंतर्गत धारा 14 (1) के तहत दो मामलों में संपत्ति जब्तीकरण की कार्रवाई की जा चुकी है। पुलिस अधिकारियों की मानें तो 30 करोड़, 71 लाख, 85 हजार 570 रुपये की संपत्ति जब्त की गई है।

कहना इनका...

जिले में 92 अपराधी मृत पाए गए हैं, जिनकी हिस्ट्रीशीट खुली थी। नियमानुसार, इन सभी को बंद कराया जा रहा है। इस वर्ष 36 नई हिस्ट्रीशीट खोली गई हैं। अपराधियों पर शिकंजा कसा जा रहा है - रोहित सिंह सजवाण, एसएसपी, मेरठ।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।