ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News उत्तर प्रदेश मथुराशिविर में 176 नेत्र रोगियों के ऑपरेशन

शिविर में 176 नेत्र रोगियों के ऑपरेशन

स्व. दाऊदयाल एवं कमला देवी अग्रवाल की पुण्य स्मृति में महेश चन्द्र अग्रवाल कसेरे के सौजन्य से कल्याणं करोति द्वारा आयोजित निःशुल्क चिकित्सा शिविर का...

शिविर में 176 नेत्र रोगियों के ऑपरेशन
हिन्दुस्तान टीम,मथुराMon, 08 Apr 2024 08:50 PM
ऐप पर पढ़ें

स्व. दाऊदयाल एवं कमला देवी अग्रवाल की पुण्य स्मृति में महेश चन्द्र अग्रवाल कसेरे के सौजन्य से कल्याणं करोति द्वारा आयोजित निःशुल्क चिकित्सा शिविर का समापन गुरु कार्ष्णि आरोग्य चिकित्सालय, रमणरेती, महावन में हुआ।

गुरु शरणानंद महाराज ने नेत्र रोगियों को स्वस्थ रहने का आशीर्वाद दिया। रविकान्त गर्ग, चेयरमैन, उत्तर प्रदेश व्यापारी कल्याण बोर्ड ने नेत्र रोगियों की सेवा सच्ची सेवा है। ऐसे पुण्य कार्यों से समाज के उन असहाय लोगों की सेवा करने का अवसर मिलता है जो धन अभाव के कारण अपनी नेत्र ज्योति खो देते है। संस्था ऐसे ही व्यक्तियों को नेत्र ज्योति प्रदान करने का पुण्य कार्य कर रही है।

संस्था महासचिव सुनील कुमार शर्मा ने कहा कि निर्माणाधीन नये चिकित्सालय के माध्यम से लगभग प्रतिवर्ष 50 हजार नेत्र रोगियों को सेवाएं प्रदान की जा सकेंगी। शिविर में दूर दराज से आए 467 नेत्र रोगियों ने पंजीकरण कराकर परीक्षण कराया, जिसमें से 176 नेत्र रोगियों के निःशुल्क मोतियाबिन्द ऑपरेशन श्रीजी बाबा चिकित्सा संस्थान, गोवर्धन रोड, मथुरा पर सम्पन्न किए गए। संचालन निरूपम भार्गव ने किया। महेश चन्द्र अग्रवाल कसेरे ने सभी का आभार व्यक्त किए। इस अवसर पर राम अवतार मित्तल, संत गोपाल, फरीदाबाद, रूचिर बसंल, रिचा बसंल, उषा अग्रवाल, आकर्ष अग्रवाल, रामनिवास अग्रवाल, टोटी वाले, रास बिहारी मित्तल, सुकेश कुमार बंसल, सुनील सिंघल आदि मौजूद रहे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
अगला लेख पढ़ें