ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊगुजारा भत्ता देने के दबाव में युवक ने ट्रेन के सामने कूदकर की खुदकुशी

गुजारा भत्ता देने के दबाव में युवक ने ट्रेन के सामने कूदकर की खुदकुशी

काकोरी में शनिवार को ट्रैक्टर चालक ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। जीआरपी ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया...

गुजारा भत्ता देने के दबाव में युवक ने ट्रेन के सामने कूदकर की खुदकुशी
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊSat, 01 Jul 2023 08:40 PM
ऐप पर पढ़ें

काकोरी में शनिवार को ट्रैक्टर चालक ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। जीआरपी ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

काकोरी के कुसमौरा निवासी रानी मौर्या के मुताबिक बेटे रवि की शादी सात वर्ष पूर्व सुनीता के साथ हुई थी। शादी के करीब दो वर्ष बाद सुनीता बेटी को लेकर मायके चली गई और लौटकर नहीं आई। दो वर्ष पूर्व सुनीता ने गुजारा भत्ता के लिए कोर्ट में अर्जी दी थी। इस पर एक वर्ष पूर्व कोर्ट ने रवि को प्रतिमाह चार हजार रुपये गुजारा भत्ता देने का आदेश दिया था। बीते 10 माह से रवि गुजारा भत्ता नहीं दे पाया था। इस बीच कोर्ट द्वारा 10 जुलाई को 40 हजार रुपये गुजारा भत्ता देने का आदेश हुआ था। इसको लेकर कोर्ट से सम्मन भी जारी हुआ था। गुरुवार को काकोरी पुलिस ने सम्मन तामील कराकर रवि को कोर्ट में हाजिर होने के लिए कहा था, जिसको लेकर वह काफी परेशान चल रहा था। शनिवार दोपहर रवि ने कुशमौरा रेलवे लाइन के पास बरेली से लखनऊ आ रही एक्सप्रेस ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। काकोरी के कार्यवाहक इंस्पेक्टर राजवीर सिंह के मुताबिक मृतक के परिवार की ओर से अभी इस मामले में कोई तहरीर नहीं मिली है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।