ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखीमपुरखीरीगोला लखीमपुर के बीच विद्युतीकरण के लिए तार खींचने का काम शुरू

गोला लखीमपुर के बीच विद्युतीकरण के लिए तार खींचने का काम शुरू

लखीमपुर गोला रेल प्रखंड पर विद्युतीकरण का कार्य किया जा रहा है। मंगलवार को चल रहे काम में ओएचआई के तारों को खींचने का कार्य शुरू किया...

लखीमपुर गोला रेल प्रखंड पर विद्युतीकरण का कार्य किया जा रहा है। मंगलवार को चल रहे काम में ओएचआई के तारों को खींचने का कार्य शुरू किया...
1/ 2लखीमपुर गोला रेल प्रखंड पर विद्युतीकरण का कार्य किया जा रहा है। मंगलवार को चल रहे काम में ओएचआई के तारों को खींचने का कार्य शुरू किया...
लखीमपुर गोला रेल प्रखंड पर विद्युतीकरण का कार्य किया जा रहा है। मंगलवार को चल रहे काम में ओएचआई के तारों को खींचने का कार्य शुरू किया...
2/ 2लखीमपुर गोला रेल प्रखंड पर विद्युतीकरण का कार्य किया जा रहा है। मंगलवार को चल रहे काम में ओएचआई के तारों को खींचने का कार्य शुरू किया...
हिन्दुस्तान टीम,लखीमपुरखीरीWed, 03 Mar 2021 03:30 AM
ऐप पर पढ़ें

लखीमपुर खीरी।

लखीमपुर गोला रेल प्रखंड पर विद्युतीकरण का कार्य किया जा रहा है। मंगलवार को चल रहे काम में ओएचआई के तारों को खींचने का कार्य शुरू किया गया। पहले कार्यदाई संस्था ने विधि-विधान से पूजापाठ कर काम को शुरू कराया। अधिकारियों ने बताया कि जल्द ही गोला लखीमपुर के बीच विद्युतीकरण का काम पूरा कर दिया जाएगा।

लखीमपुर गोला के बीच विद्युतीकरण के चल रहे काम में मंगलवार ओएचआई के तारों को खींचने का कार्य शुरू किया गया। काम शुरू होने से पहले विधि-विधान से पूजा पाठ भी किया गया। इस दौरान कार्यदाई संस्था के सीनियर साइट इंजीनियर अभय कांत झा, वरिष्ठ प्रोजेक्ट मैनेजर अनुभव जैन, रेल विकास निगम प्रबंधक जगन्नाथ मिश्र, डिप्टी मैनेजर अजय यादव, सीनियर इंजीनियर रंजीत कुमार की मौजूदगी में कार्य को शुरू किया गया। कार्यदायी संस्था के अधिकारियों ने बताया कि रेल विकास निगम डालीगंज से लखीमपुर के बीच रेल विद्युतीकरण का कार्य पूरा कर चुकी है। इसका सीआरएस ट्रायल भी कराया जा चुका है। जल्द ही लखीमपुर से गोला तक विद्युतीकरण का काम भी पूरा कर दिया जाएगा।

रेलवे ट्रैक से रहे दूर दौड़ रहा है करंट

रेल विकास निगम के प्रबंधक जगन्नाथ मिश्र ने बताया कि अब गोला लखीमपुर रेलवे ट्रैक से लोगों को सावधान रहने की बेहदजरूरत है। तार खींचने के साथ ही इनमें 22,000 वोल्ट का करंट भी प्रवाहित किया जा रहा है। इसकी चपेट में आने से बड़ी दुर्घटना हो सकती है। इसके चलते लोगों को इन तारों और रेल प्रखंड से उचित दूरी रखना बेहद जरूरी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें