ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News उत्तर प्रदेश कुशीनगरविधायक ने की शिवम के मौत की उच्चस्तरीय जांच की मांग

विधायक ने की शिवम के मौत की उच्चस्तरीय जांच की मांग

कुशीनगर। सेवरही थाना क्षेत्र के राजपूर बगहा निवासी शिवम शाही की 27 जनवरी

विधायक ने की शिवम के मौत की उच्चस्तरीय जांच की मांग
हिन्दुस्तान टीम,कुशीनगरSun, 18 Feb 2024 11:30 AM
ऐप पर पढ़ें

कुशीनगर।
सेवरही थाना क्षेत्र के राजपूर बगहा निवासी शिवम शाही की 27 जनवरी को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी थी। इस मामले में पुलिस ने तहरीर देने के बावजूद न तो कोई मुकदमा पंजीकृत किया और न ही इस मौत के मामले में किसी निष्कर्ष पर पहुंची है। मामले का संज्ञान लेते हुए क्षेत्रीय विधायक डॉक्टर असीम कुमार ने मुख्य सचिव गृह विभाग को पत्र लिखकर इस मामले में उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की है।

सेवरही थाना क्षेत्र राजपुर बगहा निवासी काजल शाही पत्नी शिवम शाही ने थाने पर 30 जनवरी को तहरीर देते हुए बताया था कि उसके पति शिवम शाही गांव के ही दीपक पाण्डेय के सेवरही स्थित सिनेमा हाल में काम करते थे। वह प्रत्येक दिन अपने पट्टीदार विवेक पांडेय पुत्र शंभू पांडेय और पीयूष पांडेय पुत्र मुक्तिनाथ पांडेय के साथ उनकी बाइक से ही ड्यूटी करने जाते थे। 27 जनवरी के रात को शिवम ने फोन कर बताया कि वह पार्टी में गया है उसको आने में देर हो जायेगी परंतु 10 बजे तक आ जायेगा। रात को लगभग 11.30 बजे विवेक पांडेय ने फोन करके बताया कि शिवम का एक्सीडेंट हो गया है । 28 जनवरी के सुबह दोनों लोग उसके पति का लाश लेकर उसके दरवाजे पा आ गए और बताया कि इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी। इस मामले में पीड़िता ने एसपी को भी पत्र लिखकर कर न्याय की गुहार लगाई है। इस संबंध में स्थानीय विधायक डॉक्टर असीम कुमार का कहना है कि लगभग 20 दिन बीत जाने के बाद में शिवम शाही के संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत का अभी तक पता नहीं चल पाया है जबकि मृतक के परिजन हत्या का आरोप लगा रहे हैं। इसलिए उन्होंने इस मामले में मुख्य सचिव से उच्च स्तरीय जांच की मांग की है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।