ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News उत्तर प्रदेश कौशाम्बीशौचालय गबन की जांच के लिए सफाईकर्मी भेजने का आरोप

शौचालय गबन की जांच के लिए सफाईकर्मी भेजने का आरोप

सरसंवा विकास खंड के बनी खास गांव में शौचालय गमन की जांच चल रही है। जांच परियोजना निदेशक कर रहे...

शौचालय गबन की जांच के लिए सफाईकर्मी भेजने का आरोप
हिन्दुस्तान टीम,कौशाम्बीFri, 23 Feb 2024 11:45 PM
ऐप पर पढ़ें

सरसंवा विकास खंड के बनी खास गांव में शौचालय गमन की जांच चल रही है। जांच परियोजना निदेशक कर रहे हैं। जांच शुरू होते ही शौचालय का रंग रोगन कराते हुए नाम बदल कर लिखने का काम शुरू हुआ तो इसकी शिकायत ग्राम पंचायत समिति अध्यक्ष अशर्फी लाल ने डीएम से किया। आरोप है कि शिकायत के बाद एडीओ पंचायत सरसवां ने रंग रोगन की जांच करने सफाई कर्मी को भेज दिया है।
डीएम को दिए गए शिकायती पत्र में ग्राम पंचायत समिति अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि शौचालय गबन की जांच शुरू होते ही उसका रंग रोगन कराकर नाम बदलने की कवायद की जा रही है। इसकी शिकायत डीएम से की गई तो 22 फरवरी को एडीओ पंचायत सरसवां ने सफाई कर्मियों को जांच के लिए भेज दिया। जब गांव के लोगों ने पूछ-ताछ शुरू किया सफाई कर्मी वापस चले गए। समिति के अध्यक्ष असर्फी लाल का आरोप है कि जांच में लीपा पोती शुरू हो गई हे। इसके पहले भी 11 जनवरी को परियोजना निदेशक कौशांबी जांच में आए थे तो भी आरोपित ग्राम पंचायत प्रतिनिधि से बात चीत कर चले गए थे। अशर्फी लाल ने उक्त प्रकरण की जांच किसी अन्य सक्षम अधिकारी से कराने की मांग की है। मामले में सहायक विकास अधिकारी सरसंवा मार्तंड सिंह का कहना है शौचालय जांच के लिए बीसी को भेजा है। मीटिंग की व्यस्तता के चलते नहीं पहुंच सका था।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।