ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News उत्तर प्रदेश कानपुरकैप्टन से मोबाइल लूटने वाले दो दबोचे, एक फरार

कैप्टन से मोबाइल लूटने वाले दो दबोचे, एक फरार

कानपुर दक्षिण। सेना में कैप्टन से मोबाइल लूटने वाले तीन में से दो लुटेरों को नौबस्ता पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर जेल भेज...

कैप्टन से मोबाइल लूटने वाले दो दबोचे, एक फरार
हिन्दुस्तान टीम,कानपुरWed, 14 Feb 2024 08:45 PM
ऐप पर पढ़ें

कानपुर दक्षिण। सेना में कैप्टन से मोबाइल लूटने वाले तीन में से दो लुटेरों को नौबस्ता पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। दोनों के पास लूट के सात मोबाइल बरामद हुए। पुलिस ने लूट के मोबाइल खरीदने वाले को भी गिरफ्तार किया। डीसीपी अंकिता शर्मा ने नौबस्ता थाने में प्रेसवार्ता कर घटना की जानकारी दी।

किदवईनगर ए ब्लॉक निवासी सेना के रिटायर सुबेदार मेजर विपिन त्रिपाठी की बेटी विनीता सेना में कैप्टन हैं। कर्नाटक के बेलगांव में आर्म्ड फोर्सेस मेडिकल सेंटर में तैनात हैं। घर में वैवाहिक कार्यक्रम के चलते शहर आई थीं। छह फरवरी को मछरिया में खरीदारी कर ई-रिक्शे से किदवईनगर वाई ब्लॉक स्थित पथराही देवी मंदिर पहुंचीं। वहां से मोबाइल पर जीपीएस लगाकर पैदल घर की ओर बढ़ीं तभी बाइक पर सवार तीन लुटेरे मोबाइल लूटकर भाग गए। एडीसीपी अंकिता शर्मा ने बताया कि पुलिस ने करीब 200 सीसीटीवी कैमरे खंगाले। पुलिस ने गुजैनी एच ब्लॉक निवासी रोहित सचान (22) और अंकित (20) को दबोच लिया। लुटेरों ने बताया कि वह लूट के मोबाइल रविदासपुरम गुजैनी निवासी आपकी अपनी मोबाइल शॉप के नाम से दुकान चलाने वाले अर्जुन निषाद को बेचते थे। घटना में शामिल गोविंद नगर क्षेत्र के गुजैनी निवासी लवी फरार हो गया। रोहित पर पनकी थाने में छेड़खानी समेत अन्य धाराओं में तीन मुकदमे दर्ज हैं। बरामद बाइक अंकित के भाई अंकुर पाल की निकली। वहीं, अर्जुन ने बताया कि वह महंगे मोबाइल सस्ते दामों में खरीदने के बाद उनके पुर्जे अलग कर सागर मार्केट में मोबाइल रिपेयर करने वालों को बेचता था।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।