ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News उत्तर प्रदेश कानपुरपनकी में अब एक बार में खाली हो जाएंगी गुड्स ट्रेन

पनकी में अब एक बार में खाली हो जाएंगी गुड्स ट्रेन

राहत दो बार में अनलोडिंग की समस्या पर गुड्स शेड की पटरी लंबी करने के

पनकी में अब एक बार में खाली हो जाएंगी गुड्स ट्रेन
हिन्दुस्तान टीम,कानपुरSat, 25 May 2024 07:40 PM
ऐप पर पढ़ें

राहत

दो बार में अनलोडिंग की समस्या पर गुड्स शेड की पटरी लंबी करने के दिए गए निर्देश

सीसीएम ने जानी दिक्कतें, टीटीई रनिंग रूम का एसी न चलने की स्टाफ ने की शिकायत

कानपुर, प्रमुख संवाददाता। उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य वाणिज्य प्रबंधक प्रभात रंजन ने शनिवार को कानपुर सेंट्रल और पनकीधाम स्टेशन का निरीक्षण किया। पनकी के गुड्स शेड के ट्रैक की लंबाई कम होने से दो बार में रैक खाली होता है। इसकी वजह से शटिंग करने के साथ खाली कोचों को अलग करना बड़ी समस्या है। सीसीएम प्रभात रंजन ने अफसरों से कहा कि इसका स्थायी समाधान कराएं। शेड के ट्रैक की लंबाई को मालगाड़ी के वैगनों की लंबाई के बराबर करें ताकि एक बार जब रैक लगे तो पूरा वैगन खाली हो जाए।

गर्मी से बेहाल स्टाफ

सीसीएम ने डिप्टी सीटीएम आशुतोष सिंह के साथ टीटीई रनिंग रूम का दौरा किया। वहां स्टाफ ने बताया कि एसी कूलिंग नहीं कर रहा। मौजूद लोग गर्मी से परेशान थे। सीसीएम ने नाराजगी जताकर कहा कि इस समस्या का समाधान तत्काल कराएं।

गुणवत्ता के साथ समय पर पूरा हो रीडेवलपमेंट

प्रभात रंजन ने सेंट्रल स्टेशन के रीडेवलपमेंट कार्यों का भी निरीक्षण डिप्टी सीटीएम आशुतोष सिंह के साथ किया। कहा कि तय सीमा के भीतर काम पूरा हो और कार्य की गुणवत्ता में किसी तरह का समझौता न हो। यात्रियों की सुविधाओं का भी जिम्मेदार कार्य के दौरान ध्यान रखें।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।