ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News उत्तर प्रदेश कानपुरनौ दरोगा और 16 सिपाहियों बिना टिकट एसी कोचों में पकड़े गए

नौ दरोगा और 16 सिपाहियों बिना टिकट एसी कोचों में पकड़े गए

कानपुर, प्रमुख संवाददाता। डीआरएम और डिप्टी सीटीएम आशुतोष सिंह के निर्देश पर एसीएम संतोष...

नौ दरोगा और 16 सिपाहियों बिना टिकट एसी कोचों में पकड़े गए
हिन्दुस्तान टीम,कानपुरFri, 08 Sep 2023 02:50 PM
ऐप पर पढ़ें

कानपुर, प्रमुख संवाददाता।

डीआरएम और डिप्टी सीटीएम आशुतोष सिंह के निर्देश पर एसीएम संतोष त्रिपाठी ने गुरुवार को कानपुर सेंट्रल पर किलाबंदी चेकिंग कराई। चेकिंग टीम में छह महिला टीटीई को प्रमुख प्वाइंटों पर लगाया गया। अभियान सुबह छह बजे से शाम छह बजे तक चला।

महिला टीटीई दल ने 16 सिपाही और नौ दरोगाओं को ट्रेनों के एसी कोच में बिना टिकट यात्रा करते पकड़ा। टीम ने 459 मामले बिना टिकट, अनाधिकृत यात्रा और गंदगी फैलाने में पकड़े। 2.31 लाख रुपये जुर्माना वसूला गया। पहले तो खाकी वर्दीधारियों ने महिला चेकिंग टीम पर घुड़की दी पर जैसे ही महिला टीटीई दल ने आरपीएफ को मेमो देने की बात कही। वैसे सभी पुलिसवालों ने जुर्माना भर दिया। एसीएम संतोष कुमार त्रिपाठी के निर्देशन में चले अभियान में सेंट्रल स्टेशन से गुजरी 22 ट्रेनों की चेकिंग कराई। एसीएम संतोष त्रिपाठी ने बताया कि किलाबंदी चेकिंग का परिणाम सकारात्मक रहा। चेकिंग से सामान्य दिनों की तुलना में गुरुवार को 500 से अधिक प्लेटफार्म टिकट जारी हुए।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।