ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News उत्तर प्रदेश गोरखपुरसैयद मोदी स्टेडियम में स्विमिंग पूल का शुभारंभ

सैयद मोदी स्टेडियम में स्विमिंग पूल का शुभारंभ

-एनईआर की जीएम सौम्या माथुर ने पूजन कर किया तरणताल का शुभारंभ 18 18 18 18 18 18 18 18 18 18

सैयद मोदी स्टेडियम में स्विमिंग पूल का शुभारंभ
हिन्दुस्तान टीम,गोरखपुरThu, 04 Apr 2024 01:30 AM
ऐप पर पढ़ें

गोरखपुर, निज संवाददाता।
सैयद मोदी रेलवे स्टेडियम में बुधवार को तरणताल का शुभारंभ हो गया। पूर्वोत्तर रेलवे की महाप्रबंधक और पूर्वोत्तर रेलवे क्रीड़ा संघ की संरक्षक सौम्या माथुर ने पूजन कर इसका शुभारंभ किया।

पूर्वोत्तर रेलवे क्रीड़ा संघ के महासचिव पंकज कुमार सिंह ने तरणताल की विशेषताओं के बारे में बताया कि यह 50 मीटर लंबा, 18.5 मीटर चौड़ा एवं अंतिम छोर पर लगभग छह मीटर गहरा है। तरणताल में फाइबर के आठ ब्लॉक एवं आठ लेन बनाए गए हैं। इसमें एक साथ आठ तैराक तैराकी कर सकेंगे। इस आधुनिक तरणताल की सुविधा उपलब्ध हो जाने से यहां पर राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर के तैराक तैयार किये जा सकेंगे। इस तरणताल में सभी सुरक्षा मानकों का पालन किया गया है। यहां नवोदित तैराकों को अभ्यास करने का अवसर मिलेगा और तैराकी का एक अतिरिक्त वातावरण तैयार होगा।

उन्होंने कहा कि यह तरणताल राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप है। इस अवसर पर 50 मीटर फ्री स्टाइल, 50 मीटर बैक स्ट्रोक, 50 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक, 50 मीटर बटर फ्लाई, डाइविंग के मैत्री मैच खेले गए। शुभारंभ सत्र के पुरूष वर्ग में विराट चौहान, विकास चौहान, राज चौहान, अनुराग चौहान, विश्वजीत यादव, अभय प्रताप यादव, कुनाल कुमार, गौरव कुमार, रिशुराज, आयुष चैहान, पियुष कन्नौजिया, अभिषेक कन्नौजिया तथा महिला वर्ग में प्रिया चौहान, अंकिता चौहान, आंचल चौहान, अंजलि चौहान, दीपिका चौहान, पूनम चौहान, निक्की पासवान, श्रेजल गुप्ता ने भाग लिया।

सहायक क्रीड़ा अधिकारी चंद्र विजय सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर अपर महाप्रबंधक दिनेश कुमार सिंह, प्रमुख विभागाध्यक्ष, पूर्वोत्तर रेलवे क्रीड़ा संघ के अध्यक्ष श्रीश चंद्र श्रीवास्तव, तैराक, खेल प्रेमी एवं अन्य रेल कर्मी उपस्थित रहे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।