ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News उत्तर प्रदेशछुट्टा मवेशियों की समस्या को लेकर ग्रामीण त्रस्त

छुट्टा मवेशियों की समस्या को लेकर ग्रामीण त्रस्त

बीकापुर, संवाददाता। विकासखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत भावापुर व जेरुआ में छुट्टा मवेशियों से...

छुट्टा मवेशियों की समस्या को लेकर ग्रामीण त्रस्त
हिन्दुस्तान टीम,फैजाबादThu, 15 Feb 2024 11:30 PM
ऐप पर पढ़ें

बीकापुर, संवाददाता।

विकासखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत भावापुर व जेरुआ में छुट्टा मवेशियों से परेशान होकर ग्रामीणों ने गांव निवासी राज कुमार, हनुमंत, ललित के नेतृत्व में दर्जनों लोग एसडीएम ध्रुव खड़िया व तहसीलदार धर्मेन्द्र कुमार सिंह को शिकायत पत्र देकर समस्या का समाधान कराने की मांग की है। ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम पंचायत के आसपास दर्जनों की संख्या में आवारा पशु मौजूद हैं जो परेशानी का सबब बने हुए हैं। किसान दिन—रात जाग कर अपनी फसल की रखवाली करते हैं। इसके बावजूद पशु खेत में घुसकर फसल को बर्बाद कर देते हैं। आवारा पशुओं द्वारा फसल चर जाने के कारण किसानों ने नाराज होकर एसडीएम से शिकायत की व समस्या का समाधान कराने की मांग की है। एसडीएम श्री खड़िया ने बीडीओ से बात कर समस्या को दूर कराने का  आश्वासन  दिया।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।