ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News उत्तर प्रदेशअचानक टूट गया केड़वडिया रेलवे फाटक का बूम, जाम

अचानक टूट गया केड़वडिया रेलवे फाटक का बूम, जाम

अचानक टूट गया केड़वडिया रेलवे फाटक का बूम, जाम क क क क क क क क क कक क कक क क

अचानक टूट गया केड़वडिया रेलवे फाटक का बूम, जाम
हिन्दुस्तान टीम,भदोहीWed, 22 May 2024 12:45 AM
ऐप पर पढ़ें

गोपीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। नगर स्थित ज्ञानपुर रोड रेलवे स्टेशन के पूर्वी छोर पर स्थित केड़वड़िया रेलवे फाटक का बूम अचानक सोमवार की रात टूट गया। इस दौरान वैकल्पिक गेट लगाकर गाड़ियों का परिचालन कराया गया। करीब एक घंटे में बूम को दुरुस्त कर दिया गया। जिसके बाद परिचालन देर रात सुचारु हो सका।
बता दें कि वाराणसी से प्रयागराज की तरफ जा रही मालगाड़ी पास कराने को सोमवार की देर शाम को रेलवे फाटक बंद किया गया था। गाड़ी चली जाने के बाद उसे खोलते समय गेट का बूम अचानक टूट गया। बूम टूट जाने से गेट पर जाम की समस्या बन गई थी। गेटमैन ने मामले से आला अधिकारियों को अवगत कराया। आनन-फानन में रेलवे के जिम्मेदार वैकल्पिक गेट लगाकर बूम को सही किए। लगभग एक घण्टे में बूम पूरी तरह से ठीक होने के बाद आवागमन सुचारु रूप से सही हो सका। बताया जाता है तीन दिनों पूर्व किसी वाहन के टक्कर से बूम क्षतिग्रस्त हो गया था।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।