ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News उत्तर प्रदेश आगराप्रशिक्षण से 35 मतदान अधिकारी गैरहाजिर, नोटिस जारी

प्रशिक्षण से 35 मतदान अधिकारी गैरहाजिर, नोटिस जारी

एटा लोकसभा क्षेत्र के चुनाव के लिए नामित मतदान अधिकारियों के प्रशिक्षण में गुरुवार सुबह व शाम की पाली में 35 अधिकारी अनुपस्थित...

प्रशिक्षण से 35 मतदान अधिकारी गैरहाजिर, नोटिस जारी
हिन्दुस्तान टीम,आगराThu, 02 May 2024 09:15 PM
ऐप पर पढ़ें

एटा लोकसभा क्षेत्र के चुनाव के लिए नामित मतदान अधिकारियों के प्रशिक्षण में गुरुवार सुबह व शाम की पाली में 35 अधिकारी अनुपस्थित रहे। प्रशिक्षण केंद्र से रिपोर्ट आने के बाद सीडीओ ने नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है। प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए निर्देश दिए हैं।

चुनाव आयोग के आदेश पर मतदान अधिकारियों को दो पालियों में प्रशिक्षण दिए जाने की व्यवस्था की गई। गुरुवार सुबह और शाम की पाली में श्री गणेश इंटर कॉलेज में प्रशिक्षण प्रदान किया गया। इस दौरान 35 मतदान अधिकारी नहीं पहुंचे। इस पर सख्त रुख अपनाया गया। डीएम के निर्देश पर सीडीओ कार्मिक प्रभारी सचिन की ओर से गैरहाजिर मतदान अधिकारियाों को नोटिस जारी किए गए हैं। उन्होंने स्पष्टीकरण मांगा है। वहीं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा दोनों पालियों में अनुपस्थित कार्मिकों के विरुद्ध जनप्रतिनिधित्व अधिनियम की सुसंगत धाराओं में एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए गए हैं।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।