ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News देशमहाराष्ट्र में राहत: कोरोना मामलों में गिरावट, जल्द घट सकती है मृत्यु दर भी

महाराष्ट्र में राहत: कोरोना मामलों में गिरावट, जल्द घट सकती है मृत्यु दर भी

कोरोना से अस समय पूरा देश जूझ रहा है। लेकिन इस सब के बीच महाराष्ट्र से थोड़ी राहत की खबर आ रही है। दरअसल, महाराष्ट्र के कोविड -19 के  दैनिक मामलों में पिछले एक सप्ताह में लगातार गिरावट देखी गई...

महाराष्ट्र में राहत: कोरोना मामलों में गिरावट, जल्द घट सकती है मृत्यु दर भी
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीMon, 17 May 2021 09:30 AM
ऐप पर पढ़ें

कोरोना से अस समय पूरा देश जूझ रहा है। लेकिन इस सब के बीच महाराष्ट्र से थोड़ी राहत की खबर आ रही है। दरअसल, महाराष्ट्र के कोविड -19 के  दैनिक मामलों में पिछले एक सप्ताह में लगातार गिरावट देखी गई है। राज्य में मई के पहले दो सप्ताह में 11,699 मौतें हुई हैं, इस अवधि के दौरान मृत्यु दर (CFR) 1.58% दर्ज की गई है।

CFR यानि केस फेटलिटी रेट कोरोना से संक्रमित लोगों में मरने वालों की संख्या की दर है। राज्य में रविवार को 34,389 नए कोविड -19 मामले दर्ज किए गए और 974 मौतें हुई हैं। ये दूसरा सबसे बड़ा एकल-दिवस रिकॉर्ड है। यहां केस टैली अब 5,378,452 है, जबकि मरने वालों की संख्या 81,486 है।

1 से 15 मई के बीच रोजाना औसतन 799 मौतें हुईं, जबकि इस दौरान प्रति घंटे 32 मौतें हुईं। अप्रैल के पहले 15 दिनों में सीएफआर 0.51% था, क्योंकि दो सप्ताह की अवधि के दौरान 826,799 संक्रमणों के मुकाबले 4,225 लोगों की मौत हुई थी। पिछले महीने के पहले 15 दिनों में औसतन 281 लोगों की दैनिक मृत्यु देखी गई।

चिकित्सा शिक्षा और अनुसंधान निदेशालय के निदेशक डॉ तात्याराव लहाने के अनुसार, सीएफआर अगले कुछ दिनों में कम हो जाएगा क्योंकि मृत्यु कर्व हमेशा संक्रमण के मामलों के कर्व से तीन-चार सप्ताह पीछे रहता है। “इनमें से ज्यादातर मौतें उन मरीजों की हैं जिन्हें दो से तीन सप्ताह पहले भर्ती कराया गया था। हम आने वाले दिनों में मृत्यु दर में गिरावट देखेंगे। ”