Hindi Newsवीडियो देश Rahul Gandhi और Tejaswi Yadav की जोड़ी Bihar Loksabha Elections 2024 कर देगी खेला| INDIA |Bihar News

Rahul Gandhi और Tejaswi Yadav की जोड़ी Bihar Loksabha Elections 2024 कर देगी खेला| INDIA |Bihar News

बिहार में लोकसभा चुनाव में महागठबंधन के खाते में 9 सीट आई और इसमें अहम भूमिका तेजस्वी यादव की मानी जा रही है वहीं तेजस्वी के सामने अभी एक और चुनौती है विधानसभा की चार सीटों पर बहुत जल्द उपचुनाव होना है इसके साथ ही विधानसभा चुनाव भी बहुत दूर नहीं है लोकसभा इलेक्शन रिजल्ट और खासकर बिहार के चुनावी नतीजों ने जहां एक ओर कई लोगों को हैरत में डाला तो वहीं दूसरी ओर बिहार में INDIA ब्लॉक के खाते में गई 10 सीटों के आंकड़े भी थोड़े चौंकाने वाले रहेबिहार में तेजस्वी यादव की 200 से अधिक चुनावी रैलियों उनकी जनसभाओं में रोजगार के मुद्दे पर कतार में खड़े युवाओं को देखते हुए कई राजनीतिक जानकार बिहार में INDIA ब्लॉक की और ज्यादा सीटों की उम्मीद लगाए बैठे थे। अब जनादेश सबके सामने है और वोटर के फैसले में क्या संदेश छिपा है इसे समझने-बूझने और आंकने का समय...