ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News झारखंड रामगढ़नवनिर्मित सिधवार-सांकी रेल लाइन का सीआरएस स्पीड ट्रायल आज, तैयारी पूरी

नवनिर्मित सिधवार-सांकी रेल लाइन का सीआरएस स्पीड ट्रायल आज, तैयारी पूरी

महत्वकांक्षी रेल परियोजना कोडरमा-हजारीबाग-रांची वाया बरकाकाना रेल परियोजना अंतर्गत सिधवार-सांकी रेल लाइन का सीआरएस निरीक्षण और स्पीड ट्रायल मंगलवार...

नवनिर्मित सिधवार-सांकी रेल लाइन का सीआरएस स्पीड ट्रायल आज, तैयारी पूरी
हिन्दुस्तान टीम,रामगढ़Mon, 19 Dec 2022 11:40 PM
ऐप पर पढ़ें

बरकाकाना, निज प्रतिनिधि।

महत्वकांक्षी रेल परियोजना कोडरमा-हजारीबाग-रांची वाया बरकाकाना रेल परियोजना अंतर्गत सिधवार-सांकी रेल लाइन का सीआरएस निरीक्षण और स्पीड ट्रायल मंगलवार को होगा। इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। तैयारी का जायजा लेने सोमवार को विशेष निरीक्षण यान परख से मुख्य परियोजना निदेशक रेल विद्युतीकरण रामशीष चौधरी प्रधान मुख्य विद्युत अभियंता रंजन श्रीवास्तव, मुख्य विद्युत वितरण अभियंता रवि प्रकाश भारती, उप मुख्य विद्युत वितरण अभियंता ओम शंकर प्रसाद, चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर(पीएम गतिशक्ति यूनिट) एसी चौधरी, सीनियर डीइइ (जी) दिनेश प्रसाद साह, सीनियर डीइइ (ओपी) संजीव कुमार, सीनियर डीइइ (टीआरडी) भजनलाल, एइइ कंस्ट्रक्शन डीएन पांडेय, एक्सइएन बरकाकाना एके सिंह आदि पहुंचे। इस दौरान नवनिर्मित सिधवार-सांकी(26.6 किमी) रेल लाइन के विद्युतीकरण, रेल सुरंग, धुमावदार मोड़, मेजर ब्रिज, माइनर ब्रिज, आरओबी, आरयूबी आदि का गहनता से जांच करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। दूसरी ओर रेलवे विभाग कंस्ट्रक्शन, सिगनल, विद्युत आदि विभाग के अधिकारी और कर्मी सीआरएस के कसौटी पर खरा उतरने के लिए दिन-रात मेहनत कर रहे है। सीआरएस के सफलतापूर्वक स्पीड ट्रायल के बाद हरी झंडी मिलते ही उक्त रेल लाइन में ट्रेनों का परिचालन शुरू हो जाएगा। साथ ही कोडरमा-हजारीबाग-रांची रेल परियोजना पूरा हो जाएगा।

डिप्टी सीइ कंस्ट्रक्शन बिकेश कुमार ने बयान जारी करते हुए बताया है कि मंगलवार को सुबह 7 बजे से 9 बजे रात तक सिधवार-सांकी और सांकी-सिधवार तक दोनों छोर से सीआरएस स्पेशल ट्रेन का स्पीड ट्रायल किया जाएगा। इसलिए रेलवे लाईन से पर्याप्त दूरी बनाकर रखें। किसी भी व्यक्ति को प्लेटफार्म में टहलना, अनाधिकृत रूप से लाईन पार करना, लाईन के ऊपर बैठना, पशुओं को लाईन के पास चराने के लिए भी सख्त तौर पर मना किया गया है। अधिकारी ने अलर्ट में साफ तौर पर बताया है कि यदि ट्रेन के ट्रायल के समय कोई भी दुर्घटना घटित होती है, तो सबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।