ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News झारखंड रामगढ़बरकाकाना स्टेशन से बाइक की हुई चोरी

बरकाकाना स्टेशन से बाइक की हुई चोरी

सीआइसी बस्ती बरकाकाना निवासी रमेश पासवान पिता स्व रामलखन ने जीआरपी थाना बरकाकाना में बाइक चोरी का मामला दर्ज कराया...

बरकाकाना स्टेशन से बाइक की हुई चोरी
हिन्दुस्तान टीम,रामगढ़Thu, 16 Mar 2023 12:00 AM
ऐप पर पढ़ें

बरकाकाना, निज प्रतिनिधि।

सीआइसी बस्ती बरकाकाना निवासी रमेश पासवान पिता स्व रामलखन ने जीआरपी थाना बरकाकाना में बाइक चोरी का मामला दर्ज कराया है। दिए आवेदन में बताया गया है कि उनकी बाइक पैशन प्रो नंबर जेएच02एके-8437 को लेकर उनके साथी अपनी ड्यूटी करने बरकाकाना पोस्ट ऑफिस गया था। बाइक प्लेटफार्म नंबर एक में 17.00 बजे खड़ा कर काम करने लगा। लगभग डेढ घंटा बाद करीब 18.30 बजे काम कर वापस लौटा, तो बाइक गायब मिला। काफी खोजबीन किया। लेकिन बाइक नहीं मिला। मामले में जीआरपी थाना में मामला दर्ज कर खोजबीन शुरू कर दिया गया है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।