ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News झारखंड कोडरमाधनबाद- पटना- धनबाद इंटरसिटी रक्सौल- हैदराबाद एक्सप्रेस का मार्ग परिवर्तन

धनबाद- पटना- धनबाद इंटरसिटी रक्सौल- हैदराबाद एक्सप्रेस का मार्ग परिवर्तन

यात्री सुविधा के मद्देनजर 28 जनवरी को ट्रेन सं.13331/13332 धनबाद-पटना-धनबाद इंटरसिटी व ट्रेन सं.17006 रक्सौल- हैदराबाद एक्सप्रेस के मार्ग में...

धनबाद- पटना- धनबाद इंटरसिटी   रक्सौल- हैदराबाद एक्सप्रेस का मार्ग परिवर्तन
हिन्दुस्तान टीम,कोडरमाSat, 27 Jan 2024 11:30 PM
ऐप पर पढ़ें

झुमरी तिलैया । यात्री सुविधा के मद्देनजर 28 जनवरी को धनबाद-पटना-धनबाद इंटरसिटी व ट्रेन रक्सौल- हैदराबाद एक्सप्रेस के मार्ग में परिवर्तन किया गया है। यह जानकारी वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक धनबाद सह वरीय जनसंपर्क अधिकारी अमरेश कुमार ने दी।
उन्होंने बताया कि धनबाद से 28 जनवरी को खुलने वाली गाड़ी धनबाद-पटना इंटरसिटी परिवर्तित मार्ग धनबाद - गया - पटना के रास्ते चलाई जायेगी। वहीं पटना से 28 को खुलने वाली पटना- धनबाद इंटरसिटी परिवर्तित मार्ग पटना- गया - धनबाद के रास्ते चलाई जायेगी। वहीं रक्सौल से 28 जनवरी को खुलने वाली ट्रेन रक्सौल- हैदराबाद एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग किऊल- भागलपुर-साहिबगंज-बरहरवा-आसनसोल-धनबाद के रास्ते चलाई जायेगी।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।