ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News झारखंड जमशेदपुरटिकट निरीक्षक ने बचाई यात्री की जान

टिकट निरीक्षक ने बचाई यात्री की जान

हावड़ा-बड़बिल जनशताब्दी एक्सप्रेस ड्यूटी टिकट निरीक्षक विकास कुमार ने खुद को खतरे में डालकर एक यात्री की जान बचाई। इस दौरान उसका चश्मा व मोबाइल भी...

टिकट निरीक्षक ने बचाई यात्री की जान
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरTue, 11 Jul 2023 05:40 PM
ऐप पर पढ़ें

हावड़ा-बड़बिल जनशताब्दी एक्सप्रेस ड्यूटी टिकट निरीक्षक विकास कुमार ने खुद को खतरे में डालकर एक यात्री की जान बचाई। इस दौरान उसका चश्मा व मोबाइल भी टूट गया। हुआ यूं कि खड़गपुर से राउरकेला जा रहे यात्री संतोष साहू खुल चुकी जनशताब्दी एक्सप्रेस पर चढ़ने का प्रयास कर रहा था। इससे पूर्व वह रुपये एवं लैपटाप का बैग कोच में फेंक चुका था, लेकिन कोच की हैंडल से हाथ फिसल गया, जिससे वह प्लेटफार्म पर घसीटा रहा था। टिकट जांच के दौरान यात्रियों से विकास कुमार को यह जानकारी मिली तो वह तत्काल गेट पर आया और यात्री को ढकेल दिया। इससे कोच का हैंडल यात्री के हाथ से छूट गया और जान बच गई। इधर, यात्री के सामान को लेकर टिकट निरीक्षक टाटानगर पहुंच गया और आधार कार्ड में दर्ज मोबाइल नंबर पर संपर्क कर सामान ले जाने का सुझाव दिया। यात्री इस्पात एक्सप्रेस से टाटानगर आकर सामान लेने के साथ टिकट निरीक्षक को आशीर्वाद देकर नुकसान पर खेद जताया है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।