ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News झारखंड जमशेदपुरराजधानी एक्सप्रेस में लगेंगे तेजस के कोच

राजधानी एक्सप्रेस में लगेंगे तेजस के कोच

जमशेदपुर। टाटानगर से गुजरने वाली भुवनेश्वर-दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस में तेजस ट्रेन की बोगियां लगेंगी।...

राजधानी एक्सप्रेस में लगेंगे तेजस के कोच
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरSat, 05 Nov 2022 01:50 AM
ऐप पर पढ़ें

जमशेदपुर। टाटानगर से गुजरने वाली भुवनेश्वर-दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस में तेजस ट्रेन की बोगियां लगेंगी। इससे ट्रेन की स्पीड बढ़ जाएगी व यात्रियों को एक से दूसरी स्टेशनों तक जाने में कम समय लगेगा। फिलहाल रेलवे से राजधानी एक्सप्रेस के लिए तेजस का एक रैक अलॉट हुआ है, जो दिन बदलकर टाटानगर-आद्रा और संबलपुर मार्ग से भुवनेश्वर से दिल्ली से अप डाउन करेगी।

सूचना के अनुसार दिसंबर से राजधानी एक्सप्रेस में तेजस की बोगियां लगने लगेंगी। मालूम हो कि तेजस की बोगियां सेमी हाई स्पीड के योग्य हैं एवं उनमें ऑटोमेटिक दरवाजे लगे हैं। सभी कोच में ऑटोमेटिक फायर अलार्म और डिटेक्शन सिस्टम एवं यात्रियों के मनोरंजन के लिए एलइडी स्क्रीन लगी हैं। हालांकि दक्षिण पूर्व रेलवे जोन भी टाटानगर, रांची समेत अन्य स्टेशनों से तेजस ट्रेन चलाने की तैयारी में है। अभी रेलवे जोन भीड़ वाला मार्ग की खोज में जुटा है, ताकि करीब साढ़े सात सौ से ज्यादा क्षमता वाली सेमी ट्रेन खाली न जाए।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।