ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News झारखंड जमशेदपुरचुनाव को लेकर स्टेशन व ट्रेनों में सख्ती, हो रही जांच

चुनाव को लेकर स्टेशन व ट्रेनों में सख्ती, हो रही जांच

लोकसभा चुनाव को लेकर टाटानगर स्टेशन पर सुरक्षा सख्त हो गई है। जीआरपी और आरपीएफ जवानों ने स्टेशन के साथ लोकल ट्रेनों में जांच अभियान तेज कर दिया है,...

चुनाव को लेकर स्टेशन व ट्रेनों में सख्ती, हो रही जांच
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरSat, 25 May 2024 05:15 PM
ऐप पर पढ़ें

लोकसभा चुनाव को लेकर टाटानगर स्टेशन पर सुरक्षा सख्त हो गई है। जीआरपी और आरपीएफ जवानों ने स्टेशन के साथ लोकल ट्रेनों में जांच अभियान तेज कर दिया है, ताकि कोई ट्रेन द्वारा शराब, रुपये, मादक पदार्थ और हथियार लेकर कहीं ले जा न सके। रेल एसपी प्रवीण पुस्कर ने यात्री सुरक्षा और स्टेशन पर शांति कायम रखने में चौकन्ना रहने का आदेश दिया है।
बताया जाता है कि शुक्रवार को रेल पुलिस ने टाटानगर-खड़गपुर लोकल ट्रेन में औचक जांच अभियान चलाया था, जबकि आरपीएफ भी खोजी कुत्ते की मदद से जांच कर रही है। जीआरपी व आरपीएफ का जांच अभियान शनिवार को भी टाटानगर स्टेशन समेत जिले की लोकल ट्रेनों में जारी रहेगी। थाना प्रभारी रामप्यारे राम ने बताया कि चुनाव को लेकर टाटानगर से चाकुलिया, चांडिल व चक्रधरपुर तक जीआरपी में स्पेशल स्क्वायड बना है। इससे जवान सादे लिबास में ट्रेनों में घूमकर शरारती तत्वों पर नजर रख रहे हैं।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।